विशाल भंडारे के आयोजन एवं महंत नियुक्ति परंपरा के साथ संत मंगलदास जी श्रद्धांजलि समारोह, कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
विशाल भंडारे के आयोजन एवं महंत नियुक्ति परंपरा के साथ संत मंगलदास जी श्रद्धांजलि समारोह, कार्यक्रम संपन्न

ढोढर। अरनिया पीथा मंडी में संत मंगल दास जी महाराज के श्रद्धांजलि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जावरा में पहली बार हुए भंडारे में 2 लाख से अधिक लोगों ने ग्रहण की प्रसादी 50 से ज्यादा गांव के भक्तों ने दी सेवाएं संतो को भी कराया गया भोजन शनिवार को भक्तों की आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला श्री 1008 मंगलदास जी महाराज के देवलोक गमन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमडा मानो आस्था का कुंभ ही लग गया हो महू नीमच फोर लाईन स्थित रूपनगर फंटा के पास श्री बालाजी हनुमान मंदिर परिसर में संत मंगलदास जी महाराज की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ अरनिया पीथा कृषि उपज मंडी प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम में हजारों भक्त जनों ने पहुंचकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । आयोजन में इंदौर एवं उज्जैन संभाग के सभी जिलों के हजारों हनुमान भक्त शामिल हुए । इस अवसर पर संतों द्वारा महंत नियुक्ति परंपरा निभाई गई ।

आयोजन सुबह 10:00 से लेकर शाम 7:00 तक भंडारा चल रहा जिसमें पुलिस प्रशासन एवं नगर सुरक्षा समिति एनआरएस कर्मचारी आश्रम से जुड़े वॉलिंटियर्स एवं 500 पुरुष एवं महिला पुलिस बल किया गया। महान 60 वर्षों से अन ग्रहण नहीं करते थे मंगलदास जी महाराज के निर्वाण। उपलक्ष्य में आयोजित महा भंडारा केवल भंडारा नहीं भक्तों का कुंभ था प्रसादी में संत योगेश नाथ जेठाना संत श्याम दास कामधेनु गौशाला ढोढर संत सेवक दास नरसिंह मंदिर कलालिया महंत दिनेश व्यास संत नमन वैष्णव लाल केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति संस्थापक एवं आर्यवृत षट् दर्शन साधु मंडल प्रदेशाध्यक्ष महंत जितेंद्र दास जी महाराज सहित संत गण गणमान्य जन मंच पर मौजूद रहे।भंडारे में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर रक्तदान शिविर 1008 रक्तदान हुआ



