समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 सितंबर 2025 सोमवार

नीमच में विमुक्ति दिवस पर विमुक्ति उत्सव कार्यक्रम संपन्न
नीमच 31 अगस्त 2025,विमुक्त घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू जनजाति समुदाय विकास विभाग नीमच द्वारा 31 अगस्त 2025 रविवार को नीमच जिले में विमुक्ति दिवस के अवसर पर विमुक्ति उत्सव का आयोजन किया गया। आयुष भवन नीमच में आयोजित इस कार्यक्रम में समुदाय के प्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। नीमच जनपद अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री मदन लाल धननगर एवं समुदाय के जिला अध्यक्ष भी उपस्थित थे।
//////////////////////
जिला पंचायत सी.ई.ओ.ने किया श्रीपुरा के पंचायत सचिव को निलंबित
नीमच 31 अगस्त 2025,जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्णव ने ग्राम पंचायत श्रीपुरा के सचिव श्री हिम्मत स्वर्णकार को अपने पदेन कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। म.प्र.पंचायत सचिव अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत जारी निलंबन आदेशानुसार पंचायत सचिव श्री स्वर्णकार का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत जावद नियत किया गया है, उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
इस संबंध में जारी आदेश अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जावद से 29 अगस्त 2025 को प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार आपदा प्रबंधन को देखते शिकायत प्राप्त हुई कि, ग्राम पंचायत श्रीपुरा के ग्राम घाटी से भूमि माता मार्ग पुलिया, उसमें गड्ढे होकर क्षतिग्रस्त है व ऊपर पानी बह रहा है, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में समस्या हो रही हैं। इस संबंध में श्री हिम्मत स्वर्णकार सचिव, ग्राम पंचायत श्रीपुरा को कई बार निर्देशित करने के पश्चात भी मार्ग को बंद नहीं किया व दुरस्त करवाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। इस प्रकार उनके द्वारा अपने पदेन कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही का प्रस्ताव जिला पंचायत के सी.ई.ओ. को प्राप्त हुआ था। इस पर जिला पंचायत द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई हैं।
================
जिले में अब तक औसत 969.6 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 31 अगस्त 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 969.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 811 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 861.5 मि.मी., जावद में 974 मि.मी., सिंगोली में 1210.1 मि.मी.एवं मनासा में 833 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 682 मि.मी.जावद में 926 मि.मी.एवं मनासा में 825 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 31 अगस्त 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 8.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 22 मि.मी., जावद में 31 मि.मी., सिंगोली में 51.4 मि.मी.एवं मनासा में 19 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं।
=========