मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 31 अगस्त 2025 रविवार

//////////////////////////////////

राष्ट्र एवं प्रदेश के विकास में आधुनिक खेती की अहम भूमिका : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

जैविक उत्पादों की विक्रय हेतु प्रशासन करेगा विशेष केंद्र की व्यवस्था

फसल बीमा के संबंध में किसान धैर्य रखे चिंता की आवश्यकता नहीं

मंदसौर 30 अगस्त 25/ मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की पंचम वार्षिक किसान सभा अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गौशाला, दलोदा में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रही। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ जीएस चुंडावत, श्री योगेंद्र सैनी (नाबार्ड), श्री संजय पांड्या, श्री नागेंद्र कुमार शुक्ला, एमपी एग्रो के सीईओ श्री राकेश पाटीदार, श्री समरथ धाकड़ सहित मंदसौर एग्रो के सभी डायरेक्टर, किसान मौजूद थे।

सभा को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि आधुनिक खेती के तरीके राष्ट्र के विकास और विकसित भारत के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। किसानों को आधुनिक यंत्रों और तकनीक का उपयोग करते हुए खेती में नवाचार को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती छोड़कर वैज्ञानिक एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने से उत्पादन और आय में वृद्धि संभव है।

कलेक्टर ने बताया कि नरवाई (फसल अवशेष) को खेतों में न जलाएं, इससे भूमि के पोषक तत्व नष्ट होते हैं और उत्पादन प्रभावित होता है। अलसी के डंठल से रेशा निर्माण के लिए स्थानीय स्तर पर श्री नाहरु भाई के माध्यम से मशीन विकसित की जा रही है, जिससे किसानों को नया विकल्प मिलेगा। किसानों को इंजीनियरिंग और तकनीकी विशेषज्ञों से जुड़कर खेती में नवाचार अपनाना चाहिए।

जैविक खेती को बढ़ावा

कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन द्वारा जैविक उत्पादों की विक्रय हेतु विशेष केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उत्पादों की बिक्री एवं विपणन की जिम्मेदारी मंडी व्यवस्था के माध्यम से प्रशासन ही करेगा। किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अरंडी के बीज खेत की मेड़ों पर लगाए जाएं, इसकी व्यवस्था प्रशासन करेगा और उपज को प्रशासन ही खरीदेगा। अरंडी से औषधियों के निर्माण हेतु मंदसौर में उद्योग भी स्थापित होंगे। यदि स्थानीय स्तर पर विपणन न हो सके तो बीज को इंदौर भेजने की व्यवस्था रहेगी। किसानों को उद्यानिकी फसलों की ओर बढ़ना चाहिए, क्योंकि पारंपरिक फसल की तुलना में उद्यानिकी फसल से 12 गुना तक अधिक आय प्राप्त होती है।

फसल बीमा के संबंध में किसान धैर्य रखे चिंता की आवश्यकता नहीं

कलेक्टर ने कहा कि जिले में सोयाबीन फसल में पीला मोजेक रोग के संबंध में सर्वे कार्य चल रहा है। किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही जिन किसानों को फसल बीमा की राशि नहीं मिली है, उनके लिए कार्ययोजना एवं समितियाँ बनाई गई हैं। तहसील स्तर पर जांच चल रही है और यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे दूर किया जाएगा। सभी किसान धैर्य रखें। आधुनिक खेती अपनाएं और नवाचार के साथ नए कीर्तिमान स्थापित करें। प्रशासन हर कदम पर किसानों के साथ खड़ा है।

==============

सोयाबीन में पीला मोजेक रोग से संबंधित नुकसानी सर्वे प्रारंभ : कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग

किसानों को घबराने और किसी प्रकार से चिंता करने की आवश्यकता नहीं

मंदसौर 30 अगस्त 25/ जिले में सोयाबीन की फसल पर पड़ रहे पीले मोजेक रोग की स्थिति का आकलन एवं प्रभावित क्षेत्र की जानकारी एकत्र करने के लिए कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के निर्देशानुसार नुकसानी सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने बताया कि इस सर्वे कार्य में राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक दल में राजस्व अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं संबंधित पटवारी सक्रिय रूप से खेतों में पहुंचकर फसल की वास्तविक स्थिति का आंकलन कर रहे हैं।

बहुत ही शीघ्र जिले के सभी विकासखंडों में फसल नुकसान का संपूर्ण सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अनुमानित रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। शासन से प्राप्त निर्देशों के आधार पर पीड़ित कृषकों को राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

किसानों को घबराने की आवश्यकता नहीं

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कृषकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग पूरी गंभीरता से किसानों के साथ खड़ा है।

कृषि विभाग की सलाह एवं जागरूकता

कलेक्टर ने कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित गांवों में भ्रमण कर किसानों को पीले मोजेक रोग से बचाव एवं नियंत्रण के उपाय बताए। विभाग के तकनीकी अधिकारी किसान भाइयों को बताए कि समय पर उचित कीटनाशी एवं अनुशंसित उपाय अपनाकर फसल को सुरक्षित किया जा सकता है।

================

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हुआ हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

खिलाड़ियों को फिटनेस व खेलों से जुड़ने की दिलाई शपथ

मंदसौर 30 अगस्त 25/ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देर शाम खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंदसौर द्वारा हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मंदसौर और भीलवाड़ा की अंडर-15 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें मंदसौर की टीम ने विजयी उपलब्धि हासिल की।

इसके पश्चात मंदसौर के पूर्व सीनियर खिलाड़ियों और महिला हॉकी टीम के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया, जिसमें सीनियर खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को फिटनेस बनाए रखने और खेलों से निरंतर जुड़े रहने की शपथ दिलाई।

जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने खेल दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में 200 से अधिक हॉकी खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पीजी कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी श्री राजू कुमार द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन हॉकी एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह सिसोदिया ने किया।

============

उमंग शिक्षा हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत पीजी कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

शिविर में 145 प्रतिभागियों का किया गया स्वास्थ्य स्क्रीनिंग

मंदसौर 30 अगस्त 25/ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर में उमंग शिक्षा हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के सफल आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान का विशेष सहयोग रहा। उनके मार्गदर्शन में उमंग स्वास्थ्य टीम और स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकीय टीम ने यह पहल साकार की। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला समन्वयक एवं आरबीएसके कोऑर्डिनेटर श्री सुरेश मुवेल ने “उमंग” कार्यक्रम की भूमिका, उद्देश्य और परामर्श सेवाओं की जानकारी दी।

शिविर में की गई प्रमुख गतिविधियाँ

इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय की विशेषज्ञ टीम द्वारा बीएमआई, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, हीमोग्लोबिन एवं नेत्र परीक्षण किया गया। आवश्यकतानुसार उपचार प्रदान कर नि:शुल्क औषधि वितरण किया गया। उमंग टीम द्वारा युवा परामर्श सेवाएँ, मनहित मोबाइल एप, जस्ट आस्क चैट बॉक्स, टेली-मानस हेल्पलाइन 14416 एवं उमंग हेल्पलाइन 14425 की जानकारी दी गई। स्वस्थ्य यकृत मिशन, नशा एवं तंबाकू निषेध, पोषण संबंधी गतिविधियाँ, रक्तदान शिविर, योग एवं फिजिकल एक्टिविटी जैसे आयोजन किए गए।

विद्यार्थियों को आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। इस शिविर में कुल 145 प्रतिभागियों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई।

================

शिक्षक पुरस्कार समारोह में श्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित होंगे शिक्षक

स्कूल शिक्षा विभाग ने की घोषणा, शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित

मंदसौर 30 अगस्त 25/ प्रदेश में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर भोपाल में होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक समारोह में 14 शिक्षकों को उनके द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कृत शिक्षकों को 25 हजार रुपये की सम्मान निधि, शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित शिक्षकों में प्राथमिक, माध्यमिक श्रेणी के 8 और उच्चतर माध्यमिक श्रेणी के 6 शिक्षक शामिल हैं। गत वर्ष 2024 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिये चयनित शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा है कि आज जिन शिक्षकों का चयन उनके श्रेष्ठ कार्यों की वजह से हुआ है, वे अन्य शिक्षकों के लिये प्रेरणा का काम करेंगे।

जिन प्राथमिक शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा, उनमें शासकीय प्राथमिक शाला बिसोनिया, गुना के श्री जितेन्द्र शर्मा, शासकीय उ.मा.वि. क्रमांक-2, शाजापुर के श्री दिलीप जायसवाल, ई.पी.ई.एस., भाटीवाड़ा, सिवनी के श्री दिलीप कटरे, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बसिया, दमोह के श्री श्रीकांत कुर्मी, शासकीय उ.मा.वि., रुस्तमपुर, खण्डवा की माध्यमिक शिक्षक श्रीमती श्रद्धा गुप्ता, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, सतौआ, दमोह के श्री मोहन सिंह गौंड, शासकीय माध्यमिक शाला, चंदेसरा, उज्जैन के श्री अपूर्व शर्मा और शासकीय माध्यमिक शाला, उबालाद, अलीराजपुर के उच्च श्रेणी शिक्षक श्री धनराज वाणी शामिल हैं। ये चयनित शिक्षक कक्षा-1 से 8 की कक्षाओं में विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

कक्षा-9 से 12 में चयनित शिक्षक

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिये कक्षा-9 से 12 में पढ़ाने वाले चयनित शिक्षकों में माध्यमिक शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., बाग, जिला धार की श्रीमती राधा शर्मा, शासकीय उ.मा.वि., मेडिकल कॉलेज, जबलपुर के डॉ. नरेन्द्र कुमार उरमलिया, शासकीय उ.मा. संभागीय ज्ञानोदय विद्यालय, तिलीवार्ड, सागर के श्री महेन्द्र कुमार लोधी, शासकीय उ.मा.वि., जावरा, रतलाम की उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती विनीता ओझा और माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल, पांदा, जिला राजगढ़ डॉ. सरिता शर्मा को सम्मानित किया जायेगा।

वर्ष 2024 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक

वर्ष 2024 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को राज्य स्तरीय समारोह में शॉल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह और 5 हजार रुपये सम्मान निधि भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। इनमें शासकीय माध्यमिक शाला लिधौरा, ब्लॉक बटियागढ़, दमोह के श्री माधव प्रसाद पटेल और शासकीय हाई स्कूल, मंदसौर की शिक्षक श्रीमती सुनीता गोधा शामिल हैं।

===============

मेंलखेड़ा में 31 अगस्त को होगा विमुक्ति दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम

मंदसौर 30 अगस्त 25/ सहायक संचालक, विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु समुदाय कल्याण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 31 अगस्त 2025 को विमुक्ति दिवस मनाया जाएगा।

इस अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह सामुदायिक मांगलिक भवन, मेंलखेड़ा में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु समुदाय की सामाजिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों पर आधारित विविध गतिविधियाँ प्रस्तुत की जाएंगी।

==============

नई आबादी थाना का नाम बदलकर पशुपतिनाथ थाना करने की मांग

मंदसौर। शहर के प्राचीन व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के समीप स्थित नई आबादी थाना का नाम बदलकर पशुपतिनाथ थाना किए जाने की मांग अब जोर पकड़ रही है।
वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र धनोतिया ने इस संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और डीजीपी श्री कैलाश मकवाना को पत्र लिखकर आग्रह किया कि पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित इस थाने का नाम बदलकर पशुपतिनाथ थाना किया जाए। उनका कहना है कि जब उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास स्थित पुलिस थाने का नाम महाकाल थाना रखा गया है, तो मंदसौर में भी यही परंपरा अपनाई जानी चाहिए।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में सर्किट हाउस के पास स्थित थाना नई आबादी थाना कहलाता है, जबकि वास्तविक नई आबादी क्षेत्र सिटी कोतवाली थाना क्षेत्राधिकार में आता है। ऐसे में यह नामकरण भौगोलिक दृष्टि से भी असंगत है।
धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो थाना जिस क्षेत्र में स्थित है वह भगवान पशुपतिनाथ का क्षेत्र है। थाने का नाम पशुपतिनाथ थाना कर दिए जाने पर न केवल उसकी पहचान स्पष्ट होगी, बल्कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भी यह नाम अधिक सहज और सार्थक साबित होगा।
अब देखना यह होगा कि शासन इस जनभावना और तर्कपूर्ण मांग पर कब तक निर्णय लेता है।
=====
वोट अधिकार सत्याग्रह एवं जनसभा की तैयारी के लिए शनिवार को शहर ब्लॉक कांग्रेस के 5 मंडलम की बैठकें हुई,शेष 6 मंडलम की बैठकें रविवार को होगी
मंदसौर,30 अगस्त 2025 ।
वोट चोरी के खिलाफ 1 सितंबर सोमवार को दोपहर 02 बजे से वोट अधिकार सत्याग्रह एवं जनसभा कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस मंदसौर की अगुवाई में हो रहा है । कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी एवं वरिष्ठ नेता भागीदारी करेंगे । इसी की तैयारी को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,ब्लॉक प्रभारीगण श्री मोहम्मद हनीफ शेख, डॉ प्रीतिपालसिंह राणा ने संयुक्त रूप से मंदसौर शहर के 5 मंडलम शहर क्षेत्र मंडलम,अभिनंदन मंडलम,गोल चौराहा मंडलम,जनकूपुरा मंडलम एवं नरसिंहपुरा मदारपुरा मंडलम में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें आयोजित की ।
अभिनंदन मंडलम की बैठक में विधायक श्री विपिन जैन ने विशेष रूप से उपस्थित होकर सभी कार्यकर्ताओं से आयोजन में भागीदारी का आह्वान किया ।
बैठकों में विधायक श्री विपिन जैन,शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,ब्लॉक प्रभारीगण श्री मोहम्मद हनीफ शेख, डॉ प्रीतिपालसिंह राणा,नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी,कांग्रेस नेतागण हाजी रशीद खान,संदीप सलोद,रमेश सिंगार,बाबूलाल डागा,अनीता भदौरिया,मंडलम अध्यक्षगण अजय सोनी,विजय जैन, राजनारायण लाड,शुभम कुमावत,विश्वनाथ सोनी,सेक्टर अध्यक्षगण मुस्तफा कपाड़िया,सागर अंसारी,सुनील गुप्ता,विजय सिसोदिया,महेश गुप्ता,विनोद शर्मा,पार्षद प्रतिनिधि साबिर हुसैन शाह,कांग्रेस नेतागण माजिद चौधरी,सम्यक जैन,दिनेश यादव,उस्मान भाई,राजेश फरक्या,कचरमल जटिया, कन्हैयालाल कुमावत,राजेश हींगड,अनिल मसानिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए।
यह जानकारी देते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी वकार खान ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे स्टेशन मंडलम,12 बजे खानपुरा मंडलम,1 बजे किटीयानी मंडलम, 2 बजे नई आबादी मंडलम,
4 बजे गुदरी चंद्रपुरा मंडलम,5 बजे रामटेकरी मंडलम की बैठकें आयोजित होंगी । जिसमें शहर  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,ब्लॉक प्रभारीगण श्री मोहम्मद हनीफ शेख, डॉ प्रीतिपालसिंह राणा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
===========
लायंस क्लब मंदसौर द्वारा शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जावेगा

मंदसौर। लायंस क्लब मंदसौर 5 सितम्बर 2025 को भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जावेगा।
लायन अध्यक्ष रत्नेश कुदार ने बताया कि माह सितम्बर 2024 से माह अगस्त 2025 के बीच शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह नूतन हाईस्कूल के सभागृह में प्रातः 9 बजे रखा जावेगा।
मार्केटिंग एण्ड कम्यूनिकेशन चेयरपर्सन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने कहा कि शिक्षा विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षकों की सूची जारी की जा रही है, अगर किसी शिक्षक का नाम त्रुटिवश छूट रहा हो तो वह भी सादर आमंत्रित है।
लायन सचिव डॉ. विक्रांत भावसार ने अपील की है कि सूची अनुसार समस्त शिक्षक इस समारोह में अवश्य अपनी भागीदारी दे। यह आपका अपना कार्यक्रम है, इसे गरिमा प्रदान करना आपका कर्तव्य है।
इनका होगा सम्मान- सेवानिवृत्त हुए शिक्षक सर्वश्री रामगोपाल गुप्ता, मंजूला पटवा, नाजुक दोशी, नरेन्द्रकुमार शर्मा, विजयकुमार परिहार, शिवकुमार बघेरवाल, गणपतसिंह भाटी, रशीदा खान, चन्द्रशेखर गौड़, सुषमा गोडबोले, शंभूलाल मदारा, सुभाषचन्द्र जोशी, महेशचन्द्र पाटीदार, सुरेशकुमार गुप्ता, ओ.पी. सोनी, राजेन्द्र माथुर, शोभा दुबे, रमा शर्मा, सुशील कुमार यागी, सुरेन्द्र रामावत, मोहम्मद अली असद अंसारी, रूपनाथ पोकरवाल, मुकेश राव, ज्योति गौड़, बालूराम गोवरी, शमशील परिहार, मालती शर्मा, अनिता ठाकुर, अशोक परिहार, रमेशचन्द्र चौधरी, भुवानीलाल अटेला, चरणजीतसिंह, शालीयान धाकड़, गोपालकृष्ण, शांता व्यास, मंजूलता देतवाल, रामचन्द्र राठौर, ज्योति पण्ड्या, रमेशचन्द्र पाटीदार, मांगीलाल ननामा, दौलतराम परमार, नारायणी जीनगर, पुरूषोत्तम गौड़, भागीरथ पंवार, रामनिवास फरक्या, घनश्याम, सुभाषचन्द्र मोड़, नंदकिशोर पंवार, अभयकुमार माण्डावत, रविन्द्रसिंह चुण्डावत, दिनेशकुमार कारपेंटर, रामगोपाल सेठिया, मोहनलाल चन्द्रवंशी, मोहनलाल लक्षकार, शंभूसिंह सिसौदिया, मनोरमा साधु, हेमंतकुमार पराशर आदि का सम्मान किया जायेगा।
==============
सत्यसाई बाबा का शताब्दी जन्मोत्सव पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई, 1017 विद्यार्थियों ने लिया भाग

मन्दसौर। श्री सत्य साई सेवा संगठन मध्यप्रदेश, समिति मंदसौर द्वारा श्री सत्य साईं बाबा का शताब्दी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता में भाग 1017  छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
श्री सत्यसाई सेवा समिति के जिलाध्यक्ष दिनेशचन्द्र सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल तक के बच्चे के लिए ‘पर्यावरण’, मिडिल क्लास के लिए ‘मातृ देवो भव,पितृ देवो भव’ व हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों के लिए ‘भारतीय संस्कृति’ का विषय रखा गया था।
मंदसौर में सरस्वती विद्या मंदिर संजीत रोड, सरस्वती स्कूल केशव नगर,करनी स्कूल,सांदीपनी स्कूल, उत्कर्ष स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2, दशपुर स्कूल, संघवी स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल कचनारा, हाई स्कूल दोरवाड़ा, माध्यमिक स्कूल सेतखेड़ी, माध्यमिक विद्यालय टोडी के स्कूल के छात्र/छात्राओं ने प्रतियोगिता में शामिल हुए।

जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापक का पूरा सहयोग प्राप्त होने के कारण ही प्रतियोगिता का आयोजन सफल हुआ। समिति के आध्यात्मिक प्रभारी सुश्री आशा गोयल, नूतन शिंदे,जयश्री चंदवानी,माया व्यास, शोभा गुप्ता, पुष्पा गर्ग,पारुल जिंदल,मनोरमा सोनी,समिति संयोजक  श्रीकांत त्रिवेदी, प्रकाश चंदवानी,महेंद्र कोटवानी, गोपाल कृष्ण रावल, निशिकांत त्रिवेदी ने प्रतियोगिता आयोजन बाबत सहयोग प्रदान किया।
=============
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी की अगुवाई में 01 सितंबर को मंदसौर आयोजित वोट अधिकार पैदल सत्याग्रह एवं जनसभा की तैयारी को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर की बैठक सम्पन्न हुई
मन्दसौर,29 अगस्त 2025 ।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में 1 सितंबर 2025 को दोपहर 2 बजे बीपीएल चौराहा से गांधी चौराहा मंदसौर तक आयोजित “वोट अधिकार सत्याग्रह पैदल मार्च एवं जनसभा” की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर जी के निर्देशानुसार शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर की महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय पर राजीव गांधी हॉल में आयोजित हुई । बैठक में कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में मंदसौर शहर की भागीदारी हेतु सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई । शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने सभी वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में भागीदारी की अपील की ।
बैठक को विधायक श्री विपिन जी जैन,पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण जी पाटिल,शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,पूर्व नपा अध्यक्ष एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद हनीफ जी शेख, डॉ प्रीतिपालसिंह जी राणा,नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफत जी पयामी,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री अजय जी लोढ़ा,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मनजीतसिंह जी टुटेजा,शहर ब्लॉक कांग्रेस पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश जी सोलंकी ने संबोधित किया ।
शहर ब्लॉक कांग्रेस के सभी 11 मंडलम अध्यक्षगण सर्वश्री राजनारायण लाड,विजय जैन,रमेश बृजवानी,विश्वनाथ सोनी,अजय मारू,अजय सोनी,दशरथसिंह राठौर,वकार खान,नितेश सतीदसानी,पंकज जोशी,शुभम कुमावत,कांग्रेस नेतागण प्रीतम पंचोली,साबिर हुसैन शाह,कैलाश मनवानी,रवि विनायका,विजय सिंह सिसोदिया,माजीद चौधरी,कन्हैयालाल कुमावत,आमीन खान,मोहम्मद आशिफ छिपा,सकलेन करार,विनोद शर्मा,सागर अंसारी,दुर्गेश चंदेल,वर्षा सांखला,मोहम्मद खलील खान,संजय बारोठ,भंवरलाल कुमावत,विनोद कुमार गुप्ता,मनोहर रत्नावत आदि ने भी अपने सुझाव दिए ।
संचालन मंडलम अध्यक्ष पंकज जोशी ने किया एवं मंडलम अध्यक्ष विजय जैन ने आभार माना ।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी एवं मंडलम अध्यक्ष वकार खान ने दी ।
=============
आनलाइन ठगी से लोगों को बचाने के लिये साइबर जागरूकता रथ का शुभारम्भ


मन्दसौर। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) क्षेत्रीय कार्यालय मन्दसौर द्वारा साइबर अपराधों से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से “साइबर जागरूकता रथ” का शुभारम्भ किया गया। इस रथ को क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दीपेन्द्र रघुवंशी एवं एएसपी श्री टी.एस. बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक श्री शिखर बाफना , श्री राजेश व्यास, समस्त एसबीआई स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्राहक भी उपस्थित रहे।
इस दौरान एएसपी श्री टी.एस. बघेल ने नागरिकों को संदेश दिया कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या संदेश पर अपनी व्यक्तिगत अथवा बैंकिंग जानकारी साझा न करें। उन्होंने कहा कि ओटीपी, पिन और पासवर्ड को हर हाल में गोपनीय रखा जाए और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई जाए। वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दीपेन्द्र रघुवंशी ने ग्राहकों से अपील की कि बैंक कभी भी फोन या लिंक के माध्यम से गोपनीय जानकारी नहीं मांगता, अतः सभी लोग जागरूक रहें और किसी भी प्रकार के लालच या डराने वाले संदेशों से बचें।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ते साइबर अपराधों और ऑनलाइन ठगी से लोगों को बचाना है। इस रथ के माध्यम से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया जाएगा। पहल का मकसद यही है कि सतर्क रहकर हर नागरिक सुरक्षित रहे और समाज में साइबर सुरक्षा की मजबूत संस्कृति विकसित हो।

==================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}