
राधा अष्टमी पर्व संत श्रीं श्रीं 1008 ब्रह्मलीन अवधूत पागल बाबा के आश्रम राधा नगरी पर धूमधाम से सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ मनाया

ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
रविवार को ताल नगर में राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम एवं पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। ब्रह्मलीन अवधूत श्री श्री 1008 श्री पागल बाबा के राधा नगरी स्थित आश्रम में राधा कृष्ण के मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। दोपहर बारह बजे महा आरती की गई। राधा रानी को एक फूलों से सुसज्जित झूले में विशेष रूप से बैठाया गया । श्रद्धालु डोरी से राधा रानी को झूला दे रहे थे ।पागल बाबा के धूने पर भी विशेष श्रृंगार किया गया एवं वृंदावन से पधारे आचार्य बृजवल्लभ शास्त्री के सानिध्य में बाबा के धूने पर राधा गायत्री मंत्र की आहूतियां दी गई।
राधा नगरी आश्रम पर प्रतिवर्ष राधा अष्टमी का पर्व विशेष रूप से मनाया जाता है। यहां नीमच, मंदसौर, जावरा ,रतलाम, महिदपुर, उज्जैन, इंदौर आदि स्थानों से सैकड़ों की संख्या में राधा अष्टमी का पर्व मनाने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं ।रविवार को भी इन जगहों से सैकड़ों श्रद्धालु राधा नगरी में पहुंचे ।महा आरती के बाद श्रद्धालुओं ने विशेष व्यंजनों के साथ स्वादिष्ट भोजन प्रसादी गृहण की। शाम तक सैकड़ो की संख्या में स्त्री पुरुष भोजन प्रसादी ग्रहण कर चुके थे। शनिवार की शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ। रविवार को भी महिला पुरुष श्रद्धालु राधारानी के भजन कीर्तन करते रहे।
इस अवसर पर डी एन दीक्षित, मनीष राठौड़, मनीष संघवी, महेंद्र प्रताप सिंह डोडिया, हंसू लाला, विवेक नागर, श्रीराम शर्मा,बंटी शर्मा, सुनिल भट्ट, प्रताप नारायण दीक्षित, किशोर कुमार, प्राचार्य द्वय विनोद कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार भट्ट, महेश पांचाल, कालू पांचाल, विरेन्द्र धाकड़,संकट राठौड़,सुजान यति,कमल मेहता,वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा व राजेंद्र सिंह सिसौदिया एवं भक्त मंडल के अन्य महिला, पुरूष श्रृद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।




