
चौमहला /झालावाड़
रिपोर्टर रमेश मोदी
पर्युषण महापर्व के समापन पर निकाली रथ यात्रा
कस्बे में चल रहे पर्युषण पर्व के समापन पर जैन समाज के तत्वाधान में जिनेश्वर देव की भव्य रथ यात्रा निकाली गई ,रथयात्रा के अवसर पर सभी जैन समाज बंधुओं ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख रथ यात्रा में शामिल हुवे रथ यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह समाज बंधुओं ने जिनेश्वर देव के रथ का स्वागत किया जगह जगह अक्षत श्री फल से ब धाया गया ,रथ यात्रा सुबह बैंड बाजों के साथ जैन मंदिर से आरंभ हुई जो नगर भ्रमण के बाद जैन अतिथि ग्रह परिसर पहुंची ,यहां महावीर स्वामी की माता को आए 14 सपनो की बोली लगाई गई ,लाभार्थी परिवार द्वारा स्वप्न के प्रतीक चिन्ह को सर पर उठाकर मंदिर तक लाए ,कुमार पाल की आरती का लाभ देवेंद्र पिछोलिया परिवार ने लिया ,समारोह में 11 उपवास के तपस्वी दिव्यांश मेहता का जैन सोशल ग्रुप द्वारा सम्मान किया ,अंत में सत्यनारायण मंदिर परिसर में स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया । इस आयोजन में समस्त जैन समाज के लोगों ने भाग लिया ।