
मछलियों को दाना खिलाने गए बच्चों में से एक बच्चे का पैर फिसलने से बहुत गहरे तालाब में डूबने से हुई मृत्यु
विनोद गोठवाल
नीमच ।जिले की मनासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामपुरा से इस वक्त की बड़ी दुखद खबर प्राप्त हो रही है रामपुरा नाका नंबर 2 से शासकीय महाविद्यालय के पीछे से जाने वाले रास्ते पर बने दुर्गा सागर तालाब में आज कुछ लड़के मछलियों को दाना खिलाने गए थे तभी इन बच्चों में से एक बच्चे की पैर फिसलने से गहरे तालाब में डूबने के कारण मृत्यु हो गई मृतक बालक का नाम टेरेंस उर्फ धीरज पिता नीरज लोहार उम्र 20 वर्ष निवासी रामपुरा बस स्टैंड का रहने वाला बताया जा रहा है, उक्त मामले में पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है, आपको बता दें कि वर्ष 2019 में रामपुरा में काफी जल भराव हो गया था जिसने बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्र भी पूरी तरह से पानी से लबालब भर गए थे उसके बाद से ही नीमच जिला कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यहां पर एस डी ई आरएफ और होमगार्ड की एक टुकड़ी हमेशा तैनात रहती है एस डी ई आरए फ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर बच्चे के शव को ढूंढने का कार्य लगभग 1 घंटे पूर्व से अभी तक जारी है।


