नीमच

पुलिस थाना बघाना जिला नीमच को मिली बडी सफलता

कब्रिस्तान के पास स्कीम नं 8 बघाना पर जुआँ खेलते 25 आरोपीगण से 35000 रूपयें जप्त कर किये अपराध पंजीबध्द


नीमच
पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जुआ, सट्टा खेलकर अवैध रूपये पैसों का लाभ कमाने वाले आरोपीगणों की धरपकड कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना श्री नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में थाना बघाना पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कब्रिस्तान के पास स्कीम नं 8 बघाना पर अलग अलग ग्रुप में हारजीत का दांव लगाकर ताशपती व घोडीदाना से जुआँ खेलकर अवैध रूपयों पैसो का लाभ कमाते 25 आरोपीगण 01. वसीम खान 02. साजीद खान 03 मो सईद पठान 04. साहिद कुरैशी 05. मो सादिक मुगल निवासीयान बधाना 06 मो. हुसैन 07. मो आजाद 08. मो शाबीर 09. ईस्तियाक हुसैन 10 ईमरान हुसैन निवासीयान नीमचकेंट 11 पवन ग्वाला 12. निक्की यादव 13. विष्णु प्रजापति 14. नीरज ग्वाला 15. जाकीर रंगरेज निवासीयान नीमचकेंट 16. नदीम मुसलमान 17. ईमरान मुसलमान 18. शकील 19. अब्दुल वहीद 20 आरीफ उर्फ कालु मुसलमान निवासीयान बघाना 21. शैलेन्द्र 22. शाहरूख पठान 23. साबीर पठान 24. वसीम अकरम 25. ईमरान पठान निवासीयान बघाना से कुल 35000 रूपये जप्त कर आरोपीगणों विरूध्द पृथक पृथक अपराध पंजीबध्द किये गये।

सराहनीय भुमिका :- निरी. नीलेश अवस्थी, प्रआर मनोज ओझा प्रआर सिध्दिक खान पारगी आर राहुल चंदेल, आर राहुल डाबी सउनि आनन्द निषाद प्रआर कैलाश चौधरी प्रआर गणेश यदुवंशी आर विनोद राठौर, आर ओमप्रकाश आर अजातशत्रु आर सुनिल भट्ट आर प्रियांक शर्मा आर नेपालसिंह, म.आर पुजा मालवीय, म.आर रीना भट्ट का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}