गरोठमंदसौर जिला
नलखेड़ा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, 02 सितंबर को होगी कथा विश्रांति

नलखेड़ा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, 02 सितंबर को होगी कथा विश्रांति
गरोठ। ग्राम पंचायत नलखेड़ा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पंडित श्री बलराम कृष्ण जी शर्मा के मुखारविंद 27 अगस्त से चल रहा है समापन 2 सितंबर 2025 को होगा संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लेने गांव के आसपास के गांव से बड़ी- संख्या में धर्म प्रेमी पधारकर श्रीमद् भागवत कथा का भरपूर आनंद ले रहे हैं। आज नलखेड़ा सरपंच कु चैनसिंह चौहान ने भागवत कथा में पहुंचकर कथावाचक पंडितश्री बलराम कृष्ण जी शर्मा का पुष्प मालाओं से स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।