पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना में शामिल होने से विकास को मिलेगी रफ्तार- लक्ष्मण विश्वकर्मा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना में शामिल होने से विकास को मिलेगी रफ्तार- लक्ष्मण विश्वकर्मा
गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के तहत चयनित किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार, गोरखपुर की कैम्पियरगंज तहसील के पीपीगंज और चौमुखा नगर पंचायत के साथ-साथ सहजनवा तहसील के घघसरा नगर पंचायत को भी इस योजना में शामिल किया गया है।वित्तीय वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए गोरखपुर के तीन नगर पंचायतों को इस योजना के लिए चुना गया है।इस योजना के तहत पीपीगंज को प्रतिवर्ष 4 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्राप्त होगी, जो दो किश्तों में जारी की जाएगी। इस राशि से बिजली, पानी, सड़क और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास को गति मिलेगी। पीपीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और क्षेत्रीय विधायक फतेह बहादुर सिंह के प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि इस योजना से नगर में आवश्यक सुविधाओं का विस्तार होगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी।