देवनारायण के जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा पालसोडा मे

पालसोडा -नगर में शुक्रवार को भादवी छठ के अवसर पर लोक देवता भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया ।सुबह से ही देवनारायण मंदिर पर दर्शन हेतु भक्तों की भीड़ लग रही थी ।ग्राम वासियों के सहयोग से देवनारायण जन्मोत्सव समिति द्वारा देवनारायण मंदिर प्रांगण से प्रातः 11:00 भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ।शोभा यात्रा में भगवान देवनारायण की आकर्षक झांकी सजाई गई ।डीजे और ढोल ढमाकों के साथ धार्मिक भजनों पर श्रद्धालु नाचते गाते और भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे ।शोभा यात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकल गई ।ट्रैक्टर ट्राली में भगवान देवनारायण के चित्र की झांकी सजाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही ।चल समारोह का नगर वासियों सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।शोभायात्रा का समापन देवनारायण मंदिर पालसोड़ा पर हुआ जहां लोक देवता भगवान देवनारायण की महाआरती के पश्चात महाप्रसाद वितरित किए गए ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे सम्मिलित हुए ।