
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
राजू दास बैरागी को शाला प्रबंधन समिति का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सीमा खारोल को नियुक्त किया गया
ढोढर। मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार शुक्रवार को एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय जड़वासा में शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष के रूप में राजूदास बैरागी एवं उपाध्यक्ष के रूप में सीमा कुमारी खारोल को मनोनीत किया गया जिसको लेकर स्कूल के स्टाफ शिक्षक व ग्रामीणजन ने हारफूल पहनाकर स्वागत किया एवं बधाइयां दी गई