मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 15 दिसंबर 2022

महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स स्कूल की 136 छात्राओं को मेहता परिवार द्वारा शिक्षण सामग्री वितरित की गई

मन्दसौर । जैन दिवाकर विचार मंच महिला मंडल जिला शाखा की ओर से महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स स्कूल में 136 छात्राओं को स्टेशनरी एवं शिक्षण सामग्री का वितरण समाजसेवी स्व. श्री  कनकमल मेहता की चौथी पुण्य स्मृति में श्रीमती नवलबाई मेहता एवं दशपुर रंगमंच संयोजक अभय मेहता परिवार की ओर से किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि  जन परिषद जिला संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम  बटवाल,  महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स स्कूल  प्राचार्य महेश त्रिवेदी और महिला मंडल जिला अध्यक्ष डिंपल पोरवाल और मेहता परिवार की सुपुत्री उषा बहन और किरण बहन, योग प्रशिक्षक राजकुमार अग्रवाल मंचासीन थे। इस अवसर पर समाजसेवी स्व. श्री कनकमल मेहता की धर्मपत्नी श्रीमती नवल बाइ मेहता विशेष रूप से उपस्थित थी ।
मुख्य अतिथि डॉ बटवाल ने विद्यालय की बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षण सामग्री प्रतीक है, साधन से अपने को उन्नत बनाने का प्रयास करें । मेहता परिवार हमेशा सामाजिक और धार्मिक  कार्य में अग्रणी रहा है और अपने पिता की स्मृति में हमेशा सद्कार्य करते हैं।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने स्व. श्री  मेहता के चित्र पर माल्यार्पण किया उसके पश्चात संगीता चोरड़िया और रेणु खटोड़  और मधु कडावत के द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम संचालन संस्था की राष्ट्रीय महामंत्री शशि मारु ने किया और आभार प्राचार्य श्री  महेश त्रिवेदी ने माना। इस अवसर पर महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।
=============================

19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा : कलेक्टर

गांव गांव में चौपाल आयोजित कर होगा समस्याओं का समाधान

मंदसौर 15 दिसम्बर 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बैठक आयोजित कर बताया गया कि, आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर गुड गवर्नेंस सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, जनजाति कार्य विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मत्स्य पालन एवं मछुआ विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वित्त विभाग, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभागों को भी निर्देश प्रदान किए गए। 

इस साप्ताहिक अभियान में गांव गांव में चौपाल आयोजित होगी। प्रशासन अब खुद गांव तक जाएगा। चौपाल के माध्यम से ही लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। जिन समस्याओं का निराकरण नहीं होगा उसके लिए एक निश्चित समय सीमा प्रदान की जाएगी। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को भी निर्देश प्रदान किए गए। इस अभियान के माध्यम से गांव में लगने वाले सरकारी संस्थाओं का भी औचक निरीक्षण होगा तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा जाएगा। इसमें शिकायतों, आवेदनों, लंबित प्रकरणों का भी निराकरण होगा। 

==============================

रंजना कैथवास का राष्ट्रीय यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ

मन्दसौर। वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 25वीं राष्ट्रीय यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता 16 से 22 दिसम्बर तक मध्य प्रदेश के पन्ना  में आयोजित होगी, जिसमें मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की खिलाड़ी रंजना कैथवास का चयन हुआ है रंजना कैथवास मध्य प्रदेश यूथ बालिका वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेगी  इस राष्ट्रीय युथ वॉलीबॉल बालिका प्रतियोगिता में भाग लेगी।
उनके चयन होने पर मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह चौहान एवं सदस्यगण विनय दुबेला, संदीप खाबीया, शेर मोहम्मद खान, सज्जन श्रीमाल, रोहित शर्मा, अनिल पाटीदार, रउफ खान, रितेश पोरवाल, अनिल पाटीदार, मिलिंद सांखला, रंजन छाबड़ा, राजेंद्र सिंह, अभिषेक सेठिया, अक्षय नलवाया, मोहित शर्मा, शैलेंद्र मसीही, अभिषेक यादव, पंकज मालवीय, चयन माली, आशीष रेठा, आस्था भावसार, विनय अग्रवाल, संयम चौहान, नमन शर्मा, दिव्यांशी गुप्ता, नेहा सालवी, कविता मेघवाल, आकृति जैन और जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर अशोक शर्मा, पीजी कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार, पी.जी कॉलेज दलौदा  के खेल अधिकारी अब्दुल रजाक, उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक महेंद्र शुक्ला, महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि मंदसौर की वरिष्ठ व्यायाम शिक्षिका श्रीमती शांता व्यास व जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव त्रिभुवन कविश्वर ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के कोच अभिषेक सेठिया ने दी।
===============================
पुण्य सम्राट की पुण्य सप्तमी पर नवयुवक परिषद द्वारा गौशाला में गायो को  गुड़ एवं चारे का आहार कराया गया

अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा मंदसौर द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी महाराजा के 68 वी मासिक पुण्यतिथि पर गौशाला में गौ माता को गुड़ एवं हरे चारे का आहार कराया गया यह प्रकल्प संपूर्ण साल भर हर महीने की पुण्य सप्तमी पर किया जाएगा परिवार द्वारा पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं 5 नवकार गिनकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई  लाभार्थी परिवार श्रीमान  छब्बालाल जी फतेहचंद जी मारू परिवार थे  श्री मनीष जी कमलेश जी मारू का बहुमान   परिषद अध्यक्ष अजय फाफरिया व मंत्री मुयर सुराणा विशाल हिंगड़ ने किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया अंत मे आभार सह कोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने माना
कार्यक्रम में अशोक  खाबिया , राजकुमार चपरोत,विमल चौधरी ,विपिन चपरोत, संदीप हिंगड़,कुलदीप मारवाड़ी,आदी सदस्य उपस्थित थे

==========================

स्व. लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू ट्रस्ट द्वारा
जावरा जेल में प्रदान की टेस्ला की एलईडी टीवी
डीआईजी बोले-ट्रस्ट बहुत सारे, पर स्व.लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू सेवा ट्रस्ट साधुवाद का पात्र
मंदसौर। उपाध्याय प्रवर डाँ गोतममुनि जी मा.सा. की प्रेरणा से प्रदेश की सभी जेलों में एलईडी टीवी लगाने का संकल्प को पूरा करने की राह पर चल रही स्व. लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू सेवा ट्रस्ट अभी तक मंदसौर, नीमच, रतलाम सहित अन्य जगहों पर जगहों पर टेस्ला कंपनी की एलईडी टीवी प्रदान कर चुकी है। इस बार अवसर था जावरा उपजेल में एलईडी टीवी वितरण का। जहां कई जेलों और उपजेलों के लिए  डॉ गौतममुनिजी मसा की प्रेरणा से जैन दिवाकर संगठन समिति युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष मारू के नेतृत्व में
टेस्ला कंपनी की एलईडी वितरित की गई। इस अवसर पर डीआईजी संजय पांडे और अतिथि माँ बंगलामुखी शक्ति पीठ खाचरौद के महंत श्री कृष्णानन्द जी महाराज मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में डीआईजी पांडे ने  स्व.लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू सेवा ट्रस्ट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट तो बहुत सोर है, लेकिन  स्व.लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू सेवा ट्रस्ट साधुवाद का पात्र है।
उन्होंने कहा कि  यदि जेलो मे केदी बढते है इसका मतलब यह है कि हमारी सामाजिक व्यवस्था ठीक नही है किन्तु बहुत सारी समाज सेवी संस्थाओं ने जेलों मे सन्तो के प्रवचनों व न्याय ,शिक्षा, स्वास्थ्य,आदि अनेक प्रकल्पों के माध्यम से  केदियो के अच्छे भविष्य निर्माण के लिए समय समय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर उनको समाज मे पुन: स्थापित करने का प्रयास किया है और आज जैन दिवाकर श्री चौथमल जी मा. सा.व श्रमणसंध के उपाध्याय प्रवर डाँ गोतममुनि जी मा.सा. के परम भक्त , मध्यप्रदेश की सभी जेलो मे एलईडी टीवी उपलब्ध कराने की शुरुआत करनेवाले स्व.श्री लक्ष्मीलाल जी श्रीमती सूरज बाई मारू ट्रस्ट मन्दसौर  के अध्यक्ष अशोक जी मारू ने आज विभिन्न जिलो की सभी जेलो मे एलईडी टीवी प्रदान कर कैदियों के बोध्दिक स्त्तर को बढाने का सराहनीय कार्ये किया है। निश्चित ही  मारू सेवा ट्रस्ट साधुवाद का पात्र है।
जेल अधीक्षक व जेलर को प्रदान की एलईडी
जिले की सभी जेलो के उप जेल अधीक्षक व जेलर को क्रमश: राजेशकुमार विश्वकर्मा झाबुआ, चन्द्रभान सिंह चोहान झाबुआ, देवेन्द्र सिंह चन्द्रावत जावरा,  भीमसिंह रावत सैलाना, कमल पलसारिया बदनावर,  निर्भय कुमार यादव खाचरौद, नवीन कुमार नेमा जावद, आदि सभी को एलईडी टीवी प्रदान मुख्य अतिथि डीआईजी जेल भोपाल संजय पांडे ने प्रदान की। पाण्डेय ने कहा कि शासन द्रारा भी कैदियों को अच्छा नागरिक बनाने उसमे नेतिक गुणों का सुधार करने के लिए शासन की कई योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जा रहा है। यह जानकारी जैन दिवाकर संगठन समिति युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मारू परमार्थिक ट्रस्ट के ट्रस्टी मनिष मारू ने दी।
जेल एक विद्यालय है-कृष्णानंदजी
जैन दिवाकर संगठन समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजानमल कोचट्टा ने बताया कि जैन दिवाकर संगठन समिति युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मारू परमार्थिक ट्रस्ट के ट्रस्टी मनीष मारू के मानवसेवा के चल रहे प्रकल्पों मे से एक आज उपजेल जावरा मे एलईडी टीवी वितरण  की गई। समारोह के अतिथि माँ बंगलामुखी शक्ति पीठ खाचरौद के महंत श्री कृष्णानन्द जी महाराज ने कहा कि प्राणी मात्र की सेवा ही प्रभु सेवा है मे जेल को जेल नही मानता यह एक विधालय है जहा एक बार फि अपनी गलतियों को सुधारने का अवसर मिलता है मारू परिवार धन्यवाद का पात्र है जो मानव सेवा के साथ गोशालाओं की व्यवस्था मे भी भागीदारी निभाते है। आप केदी नहीं प्रेमी भाई है यहां से निकल कर अपने परिवार व समाज सेवा मे भागीदारी करे सच्चा सुख इसी मे है।
साठ से अधिक हो चुका एलईडी का वितरण-मारू
गरिमामय कार्यक्रम के प्रारंभ मे नवकार मंत्र की अराधना के बाद स्वागत भाषण मारू ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक मारू ने सेवा ट्रस्ट द्रारा किये जा रहे सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी व सभी अतिथियों का स्वागत किया । राष्ट्रीय जैन दिवाकर संगठन की  राष्ट्रीय युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष मारु ने सम्बोधित करते हुँए कहाँ कि न केवल प्रदेश मे बल्कि पुरे देश मे जगत् वल्लभ जैन दिवाकर श्री चौथमल जी व उपाध्याय डाँ गोतम मुनि जी मा.सा. की प्रेरणा व मार्गदर्शन मे युवाओं को आध्यात्मिकता से जोडना तथा जेल ,गोशाला, शिक्षा व स्वास्थ्य कार्यक्रमो को आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ पहुँचाना  है मारू ने बताया कि अबतक विभिन्न जेलों मे 60 से भी अधिक एलईडी टीवी का वितरण किया जाचुका है जिसमें साधुसंतों के प्रवचन भजनों आदि के कार्यक्रमो को दिखाया जावेगा प्रत्येक बैरक मे अलग अलग टीवी लगाये जावेगे । कार्यक्रम को रतलाम जिला जेल अधिकक्षक  लक्ष्मण सिंह  भदोरिया ने भी सम्बोधित किया।

=======================

 पी.जी. कॉलेज में नशामुक्ति जागरूकता कार्यशाला आयोजित

मन्दसौर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक – 15.12.2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी. एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्त्वावधान में नशामुक्ति जागरुकता के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे हैं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं प्राचार्य प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित डॉ. बी.आर. नलवाया ने नशे से मुक्त होने के समाधान के बारे में बताया। तत्पश्चात नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मन्दसौर की अधीक्षक श्रीमती चंदा मैडम ने नशे से मुक्त होने के लिए संदेशों के माध्यम से विद्यार्थियों को नशामुक्ति से संबंधित अवेयरनेस फैलाने हेतु आग्रह किया।   कार्यक्रम के वक्ता श्री संदीप राजावत ने अपने व्याख्यान में ड्रग्स एडिक्टेड के लक्षण व उसके उपायों तथा नशीली दवाओं के विभिन्न प्रकारों को बताया।

कार्यक्रम समापन के अवसर पर जिला संगठक रासेयो डॉ. के.आर. सूर्यवंशी एवं इंटेलिजेंस अधिकारी श्री विजय कुमार शर्मा ने समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ व विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन एन.सी. सी. अधिकारी प्रो. योगेश कुमार पटेल ने किया। कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापिका डॉ. गोरा मुवेल ने समस्त अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।

========================

प्राकृतिक खेती के लिए पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ

मंदसौर 15 दिसम्‍बर 22/ परियोजना संचालक आत्‍मा जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु मध्‍यप्रदेश शासन किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती करने वाले इच्‍छुक कृषकों के लिए पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ किया है। जिले के किसान जो प्राकृतिक खेती करने के इच्‍छुक है वह अपने विकासखंड के कार्यालय वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्‍पूर्ण जानकारी लेकर पंजीयन करवा सकते है। पंजीयन के लिए कृषक का नाम, पिता का नाम, वर्ग, ग्राम, ग्राम पंचायत, मो. नं, कुल रकबा, प्राकृतिक खेती हेतु रकबा, खसरा नंबर एवं देसी गाय की संख्‍या की जानकारी । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में सम्‍पर्क कर सकते है। 

============================

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोह पुरूष सरदार पटेल की पुण्य-तिथि पर नमन किया

मंदसौर 15 दिसम्‍बर 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लोह पुरूष, सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्य-तिथि पर नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय सभागार में सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। 

सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नडियाद में एक किसान परिवार में हुआ। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। बारडोली सत्याग्रह के बाद उन्हें सरदार का नाम मिला, कालांतर में यह नाम उनके साथ जुड़ गया। सरदार पटेल भारत के पहले गृह मंत्री रहे और देश के एकीकरण में उनका अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनका अवसान 15 दिसंबर 1950 को हुआ।

============================

विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित 

मंदसौर 15 दिसम्‍बर 22/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। युवा पुरूस्कार के लिए 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन https://awards.mp.gov.in एवं https://dsywmp.gov.in पर जमा कर सकते हैं। विवेकानंद युवा पुरस्कार प्रति वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि विवेकानंद युवा पुरस्कार युवाओं को स्वास्थ्य, पर्यावरण, अनुसंधान और नवाचार, संस्कृति, मानव अधिकारों के प्रचार, कला और साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा जैसे सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जायेगा।

=======================

नवीन युवा नीति के लिए मंत्री समूह का गठन 

मंदसौर 15 दिसम्‍बर 22/ राज्य शासन ने मध्यप्रदेश की नवीन युवा नीति निर्माण के लिए आवश्यक सुझाव, अनुशंसा प्रस्तुत किए जाने मंत्री समूह का गठन किया है। खेल और युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सारंग, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार को समूह में शामिल किया गया है। प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण समूह के सचिव होंगे।

==========================

शास. जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय का सांसद प्रतिनिधि ने किया भ्रमण
चिकित्सालय में उपचार के बारे में जानकारी ली

मन्दसौर। मन्दसौर-नीमच-जावरा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में शा. जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंदसौर का भ्रमण सांसद प्रतिनिधि (जिला स्वास्थ्य समिति) डॉ. आशिष खिमेसरा एवं टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंदसौर स्काउट गाइड के शहर उपाध्यक्ष रवि जैन एवं सदस्य भी उपस्थित थे।
प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. कैलाश मालवीय द्वारा चिकित्सालय मंे चल रही केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ से अवगत कराया। चिकित्सालय में दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर कार्यालयिन स्टॉफ एवं चिकित्सक डॉ. कमलेश धनोतिया, ईश्वरलाल राठौर, राजेंद्र यादव, संतोष जोशी, जय सोलंकी, ममता यादव, राजेंद्र कनाते, रामलाल जाटव, कल्लू पंडारा, रानी टांक, बाबूलाल राठौर आदि उपस्थित थे
=====================
एचआईवी एड्स की जागरूकता को लेकर हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
मन्दसौर। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में 1 से 15 दिसंबर तक चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज में अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना एवं एडवांस इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सोसायटी लिंक वर्कर परियोजना द्वारा नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के मध्य एचआईवी एड्स चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती बसंती मसीह द्वारा अतिथियों का स्वागत कर किया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया एवं एचआईवी एड्स को लेकर विभिन्न प्रकार की चित्रकला की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतलाम रीजन के सेतु परियोजना से परियोजना फील्ड ऑफिसर सुश्री योगिता पटेल द्वारा उपस्थित छात्राओं को एचआईवी एड्स जैसी घातक बीमारी से किस प्रकार हमें एक होकर लड़ना है एवं इस हेतु हमें क्या-क्या कदम उठाने चाहिए इस विषय में विस्तारपूर्वक समझाया गया। परियोजना प्रबंधक टीआई परियोजना से मनोज डाबी द्वारा एचआईवी एड्स के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई तथा एम्स लिंक वर्कर परियोजना से डीआरपी सोनू पालीवाल द्वारा उपस्थित छात्राओं को एसटीआई एवं उसके मैनेजमेंट के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया गया।
कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग कॉलेज की अध्यापिका निकिता तोमर द्वारा किया गया। अंत में नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती बसंती मसीह ने आभार माना। कार्यक्रम में टीआई परियोजना से प्रियंका शर्मा, नीलम बोहरा, अंजलि मालवीय, प्रीति झा तथा लिंक वर्कर परियोजना से राहुल चौहान तथा मेघा सालवी एवं नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रहे।
=================================
पुलिस पेंशनर्स संघ मध्यप्रदेश द्वारा अंतराष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस मनाया जाएगा

मंदसौर। पुलिस पेंशनर्स संघ मध्यप्रदेश के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष एम पी सिंह परिहार ने बताया कि 17 दिसम्बर अंतराष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सभी पुलिस पेंसनर्स संघ जिला इकाइयों द्वारा यह दिवस मनाया जाएगा। इसी क्रम में जिला मन्दसौर में कल 11 बजे से 1 बजे तक गांधी चौराहा पर  स्व श्री नकारा साहब की फोटो पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी। तथा 80 वर्ष से ऊपर उम्र बाले पेंशनर्स का सम्मान किया जाएगा। सभी पुलिस पेंशनर्स से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे।
======================
गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा
वीपीएल 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
नेशनल प्लेयर के साथ मैदान साझा करेगी मंदसौर की प्रतिभाए
मंदसौर। इस बार गनेड़ीवाल ट्रस्ट ने मंदसौर सहित जिले की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पटल पर लाने का बीड़ा उठाया है। इसी प्रयास में पहला कदम वात्सल्य प्रीमियर लीग 2023 (वीपीएल) के रूप में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता है।  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडिय़ों से सजी आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में जौहर दिखा चुके क्रिकेट खिलाडिय़ों की भी इस टूर्नामेंट में खेलने की संभावना है। गनेड़ीवाल ट्रस्ट द्वारा आयोजित वीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता फ्लड लाईट में शहर के नूतन स्टेडियम में खेली जाएगी।
अभी तक गनेड़वाल ट्रस्ट ने किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा में लोगों की सहायता, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने,  सामाजिक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। खुद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गनेड़ीवाल ट्रस्ट की सार्वजनिक मंच से कई बार प्रशंसा कर चुके हैं। अब गनेड़ीवाल ट्रस्ट ने शहर की प्रतिभाओं को उभारने के लिए संकल्प लिया है। इसकी शुरुआत वात्सल्य प्रीमियर लीग से होने जा रही है। दस दिवसीय वीपीएल 2023 की शुरुआत 13 जनवरी से होगी। 23 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी डे-नाईट होकर नूतन स्टेडियम की फ्लड लाईट में खेले जाएगे। इस टूर्नामेंट में छह टीमें भाग लेगी।
मंदसौर के इतिहास में पहली बार
कई मायनों में यह टूर्नामेंट मंदसौर के इतिहास का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। इसका कारण है कि अभी तक किसी भी शैक्षणिक या अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सिर्फ स्थानीय या अधिकतम इंदौर-उज्जैन या मप्र के अन्य हिस्सों से क्रिकेट खिलाडिय़ों ने भाग लिया। लेकिन इस बार दिल्ली मुंबई सहित देश के अन्य हिस्सों से खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभावना है। संभावित रूप से इसमें ऐसे खिलाड़ी भी होगे जो आईपीएल खेल चुके हैं और भारतीय क्रिकेट टीम का दरवाजा भी खटखटा रहे हैं। संभवत: ऐसे में मंदसौर की क्रिकेट प्रतिभाओं को पहली बार राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों के साथ मैदान साझा करने का मौका मिलेगा।
आईपीएल की तर्ज पर होगा टूर्नामेंट
एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर होगा। जिस तरह से ऑक्शन के माध्यम से खिलाडिय़ों की बोली लगाई जाती है। उसी तरह से छह ऑनर्स टीम इस नीलामी में भाग लेगे। टूर्नामेंट में होने वाले सभी मैच बीसीसीआई के नियमों के अनुसार खेले जाएंगे। कुल मिलाकर गनेड़ीवाल ट्रस्ट का यह प्रयास मंदसौर की प्रतिभाओं को नेशनल स्तर पर उभारने में खासी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
=====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}