
खेल दिवस के उपलक्ष्य में कब्बडी दोंड प्रतियोगिता आयोजित

ठाकुर शंभू सिंह तंवर
– राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मा. शारदा पब्लिक स्कूल खारवाकला के खेल मैदान पर खेल दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजेश दांगी , महावीर व्यायाम शाला खारवा कला के संचालक जीवन सिंह जी बाखला, समाजसेवी देवी सिंह राठौड़ बिलावली मां शारदा पब्लिक स्कूल खारवा कला संचालक प्रकाश हाडा ने मेजर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय खिलाड़ी शीतल चौहान के द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलवाते हुए सभी को फिट रहना एवं अपने संबंधित लोगों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित किया गया ग्रामीण युवा समन्वयक दुगांशकर मोयल खेल विभाग .गोकुल सिह चोहान , सुधा , हेमंत जी सोलंकी, मोनू मीणा कम्माखेडी, मंगल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे । खेल दिवस के उपलक्ष में कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता बालक वर्ग राजेश्वर पब्लिक स्कूल धरोला आलोट उप विजेता मां शारदा पब्लिक स्कूल खरवा कला बालिका वर्ग में माध्यमिक विद्यालय विजेता तथा मां शारदा पब्लिक स्कूल खरवा कला उपविजेता रहा। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम आरुष कुशवाह कथा द्वितीय स्थान लखन सिंह तथा तृतीय स्थान पर सुजल डांगी रहे। 100 मी बालिका वर्ग में प्रथम जसोदा द्वितीय तनीषा शर्मा तथा तृतीय वर्ष प्रजापत रहे। तथा कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक मोनू जी मीणा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड आलोट युवा समन्वयक गायक दुर्गा शंकर मोयल ने माना।