रतलामपिपलोदाभक्ति/ आस्था
जडवासा में इस वर्ष भी भव्य रूप से 10 दिवसीय गणपति स्थापना की गई

रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चद्रांवत जडवासा
जडवासा में इस वर्ष भी भव्य रूप से 10 दिवसीय गणपति स्थापना की गई
ढोढर। हर वर्ष की तरह ईस वर्ष भी गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर गणेश उत्सव समिति द्वारा गणपति जी की स्थापना की गई एवं बालक बालिका द्वारा डांडिया रास भी किया जा रहा है इसी तरह नईआबादी में चौराहे पर गणपति जी की स्थापना की गई एवं 10 दिवसीय डांडिया रास भी खेला जाएगा एवं श्री राम जानकी मंदिर पर भी गणपति जी की स्थापना की गई जहां पर गणेश जी की महाआरती कर डांडिया रास खेला जा रहा है एवं गांव में घर-घर भी गणेश जी का विराजमान हुआ है