मंदसौरमध्यप्रदेश

भारतीय डाक विभाग की “दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना” हेतु 20 सितंबर तक करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग की “दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना” हेतु 20 सितंबर तक करें आवेदन

मंदसौर -अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा जानकारी दी कि भारतीय डाक विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए फिलैटली छात्रवृत्ति योजना “दीन दयाल स्पर्श योजना” के अंतर्गत कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं।

इस योजना के तहत कक्षा 6 से 9 तक प्रत्येक कक्षा में 10-10 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें वार्षिक ₹6,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

पात्रता शर्तें

आवेदक विद्यालय स्थित फिलैटली क्लब का सदस्य होना चाहिए। यदि विद्यालय में क्लब उपलब्ध नहीं है तो विद्यार्थी का सक्रिय फिलैटली जमा खाता किसी डाकघर में होना आवश्यक है। छात्रवृत्ति केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों को दी जाएगी। पिछली परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक अथवा समकक्ष ग्रेड अनिवार्य है।अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यार्थियों हेतु 5% अंकों की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

प्रथम स्तर – लिखित क्विज परीक्षा 28 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। इसमें समसामयिकी, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल/संस्कृति, स्थानीय एवं राष्ट्रीय फिलैटली विषयों से कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

द्वितीय स्तर – क्विज परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा। इसकी अंतिम तिथि 9 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र पूर्ण कर 20 सितंबर 2025, शाम 4:00 बजे तक अधीक्षक डाकघर, मंदसौर संभाग, मंदसौर – 458001 के पते पर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट द्वारा प्रेषित करना अनिवार्य है।

आवेदन लिफाफे पर स्पष्ट रूप से “दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2025-26” अंकित होना चाहिए। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

अधिक जानकारी हेतु अधीक्षक डाकघर, मंदसौर से संपर्क किया जा सकता है अथवा विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर विस्तृत विवरण देखा जा सकता है।

===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}