गरोठमंदसौर जिला
अखिल भारतीय गुर्जर समाज गरोठ द्वारा छट देवनारायण उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया

अखिल भारतीय गुर्जर समाज गरोठ द्वारा छट देवनारायण उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया
गरोठ। आज भादवा छट देवनारायण उत्सव अखिल भारतीय गुर्जर समाज गरोठ द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया ।
देवनारायण मंदिर से देवनारायण भगवान की प्रतिमा को बगी मै विराजित कर बैंड बाजा डीजे के साथ पूरे नगर में भ्रमण करते हुए सभी गुर्जर समाज के युवाओं ने माता बहनों ने भजनो पर नृत्य करते नगर में भ्रमण किया देवनारायण मंदिर पहुंचे वहां आरती के पश्चात खाटी राबड़ीप्रसाद वितरण की गई गरोठ नगर में अखिल भारतीय गुर्जर समाज द्वारा भादवा देवनारायण छट बड़े धूमधाम से मनाया उस दरमियां नगर में जगह-जगह नुकती प्रसाद वितरण किया गया
✍️सतीश मंगलोरिया