जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाहेती ने किया ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क
नीमच ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी - 02 मे स्वागत

नीमच -नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती का नीमच ग्रामीण ब्लॉक – 02 में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार ग्रामीण क्षेत्र में आगमन पर स्वागत किया गया ।एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नीमच आगमन की तैयारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया । ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण 02 अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान (भंवरासा) ने बताया कि दिनांक 29 अगस्त शुक्रवार को नीमच ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02के ग्रामीण क्षेत्रों में नीमच कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती का प्रथम बार आगमन पर स्वागत सत्कार किया गया । एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नीमच आगमन को लेकर क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जिला अध्यक्ष बाहेती ने भवरासां, पालसोडा, विशनिया, र्बोरदीया कला, मुण्डला, छायन, सेमली मेवाड़, हनुमंतिया, सिरखेड़ा, ढ़ाबा ,लसुडी तंवर,गुलाब खेड़ी, बोरखेड़ी पानेरी ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया जहां बाहेती का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया ।कार्यकर्ताओं प्रथम बार लाडले नेता को जिला अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार नगर आगमन पर गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं एवं साफा बंधवाकर मुंह मीठा करा कर स्वागत सत्कार किया गया ।साथी ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नीमच आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया । कार्यक्रम के ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी बलवंत खींची कुकड़ेश्वर सहीत सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारी एव कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थितथे