मिट्टी से गणेश प्रतिमा निर्माण प्रशिक्षण देकर मप्र जनअभियान परिषद ने किया अभिनव प्रयास

मिट्टी से गणेश प्रतिमा निर्माण प्रशिक्षण देकर मप्र जनअभियान परिषद ने किया अभिनव प्रयास
मंदसौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन एवं कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में जनअभियान परिषद द्वारा “माटी गणेश–सिद्ध गणेश अभियान” संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में पर्यावरण की शुद्धता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ति बैरागी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था, नवांकुर सखी तथा सीएमसीएलडीपी के छात्रों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया गया। साथ ही प्रतिभागियों को यह भी प्रेरित किया गया कि वे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन घर पर ही करें, जिससे हमारे जल स्रोत प्रदूषित न हों।
प्रतिमाओं को प्राकृतिक रंगों से सजाने पर जोर दिया गया तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस और रासायनिक रंगों से निर्मित प्रतिमाओं का उपयोग न करने की अपील की गई। मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की स्थापना एवं उनका घर पर ही विसर्जन कर जल–स्रोतों की शुद्धता एवं पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता निभाने हेतु सभी को प्रेरित किया गया।