सीतामऊ में छात्रों को मिला ड्रोन व रोबोटिक्स का प्रशिक्षण, कार्यशाला में दी जानकारी

सीतामऊ में छात्रों को मिला ड्रोन व रोबोटिक्स का प्रशिक्षण, कार्यशाला में दी जानकारी
सीतामऊ। तकनीकी साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंदसौर विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से श्री जेके पब्लिक स्कूल, सीतामऊ में ड्रोन पायलटिंग व रोबोटिक्स कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विभाग के प्रोफेसर युवराज सिंह झाला, डॉ. गौरव जोशी व डॉ. गौरव ठाकुर ने छात्रों को नई तकनीकों से रूबरू कराया।
कार्यशाला में छात्रों को ड्रोन संचालन की मूल बातें जैसे उड़ान नियंत्रण, सुरक्षा प्रोटोकॉल और उड़ान की यांत्रिकी का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही रोबोटिक्स के मूल सिद्धांत, प्रोग्रामिंग, स्वचालन और उद्योगों में इनके उपयोग की जानकारी भी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि ड्रोन और रोबोटिक्स अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि कृषि, सर्वेक्षण, रसद व फिल्म निर्माण जैसे क्षेत्रों में इनके व्यापक उपयोग हो रहे हैं। सत्र का समापन इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर से हुआ, जिसमें छात्रों ने भविष्य की संभावनाओं और करियर विकल्पों पर उत्साहपूर्वक सवाल पूछे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालक निषिद बरडिया, प्राचार्या प्रतिभा रूनवाल, को-डायरेक्टर गौरव बरडिया, जैनिश बरडिया एवं विद्यालय परिवार का सहयोग रहा। विद्यालय प्रबंधन ने मंदसौर विश्वविद्यालय और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।