घटनामंदसौरमंदसौर जिला
शिवना नदी में अनियंत्रित होकर गिरा ई रिक्शा, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्रेन कि मदद से बाहर निकाला

शिवना नदी में अनियंत्रित होकर गिरा ई रिक्शा, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्रेन कि मदद से बाहर निकाला

28.08.2025 को कोर्ट रोड से पशुपतिनाथ मंदिर की ओर जा रहा एक इलेक्ट्रिक रिक्शा अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। सौभाग्यवश रिक्शा में सवार सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र भास्कर एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर को तत्काल मौके पर भेजा गया। उक्त बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ए रिक्शा चालक से संपर्क स्थापित कर क्रेन की मदद से नदी में गिरे इलेक्ट्रिक रिक्शा को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया। उक्त दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।