समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 अगस्त 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////////////////
तैलिया तालाब डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों का खेल !
हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन से माँगा जवाब
मंदसौर। तैलिया तालाब की डूब क्षेत्र में कॉलोनियों की धड़ल्ले से हो रही बिक्री और प्रशासन की चुप्पी अब हाईकोर्ट के दरवाजे तक पहुँच गई हैं। मंदसौर के सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रणय वर्मा ने कलेक्टर मंदसौर, प्रदेश के नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के डायरेक्टर, पर्यावरण विभाग के डायरेक्टर और नीमच के टीएनसीपी उपसंचालक को नोटिस जारी कर 30 दिन में बिंदुवार जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि अपर कलेक्टर एवं प्रभारी कॉलोनी सेल ने पहले ही शिकायत पर सर्वे क्रमांक 200 में प्रगति ग्रीन और सर्वे क्रमांक 123-124 में यश स्टेट कॉलोनी को लेकर नोटिस ज़रूर थमा दिए थे, लेकिन कार्रवाई की जगह फाइल को बोरीबंद कर दिया गया। शिकायत में पुख्ता दस्तावेज़ों को दरकिनार कर प्रशासन ने कॉलोनाइज़र्स को खुली छूट दे दी थी और कालोनी का काम धड़ल्ले से जारी था।
हाईकोर्ट में दायर याचिका में यह भी उजागर किया गया कि तैलिया तालाब की सीमाएँ तय करने का नोटिफिकेशन एक साल पहले आना था, लेकिन प्रशासन ने एनजीटी के आदेशों की खुली धज्जियाँ उड़ाकर इसे दबा दिया। यही नहीं, मंदसौर विकास योजना में जिन क्षेत्रों को स्पष्ट रूप से जलभराव क्षेत्र घोषित किया गया था, उन्हीं में कॉलोनियों की अनुमति बाँट दी गई।
याचिका में माँग की है कि तालाब की सीमाएँ तत्काल नोटिफाई की जाएँ, चारों ओर तारबंदी कर हरियाली विकसित की जाए और किसी भी तरह का अतिक्रमण, मिट्टी भराव या प्रदूषण सख्ती से रोका जाए साथ ही. डूब क्षेत्र में जारी सभी कॉलोनी अनुमतियों को तत्काल निरस्त किया जाए।
अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन हाईकोर्ट की सख्ती के बाद नींद से जागेगा, या तैलिया तालाब भी मंदसौर की कई तालाबों की तरह कागजों में ही सिमट जाएगा?
============
जिला सहकारी बैंक में 50 वें गणेशोत्सव में कलेक्टर ने की संध्या आरती

आरती में बैंक परिवार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु उपस्थित रहे। अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
========
===========
जिले में अब तक 667.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 28 अगस्त 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 667.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 7.2 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 2.0 मि.मी., सीतामऊ में 2.8 मि.मी., सुवासरा में 16.2 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 23.0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 4.2 मि.मी., संजीत में 1.0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 31.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 698.0 मि.मी., सीतामऊ में 581.0 मि.मी. सुवासरा में 550.0 मि.मी., गरोठ में 595.6 मि.मी., भानपुरा में 1413.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 398.0 मि.मी., धुधंड़का में 639.0 मि.मी., शामगढ़ में 617.4 मि.मी., संजीत में 526.0 मि.मी., कयामपुर में 575.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 752.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1296.21 फीट है।
===============
आरोपी गुरविंदरसिंह उर्फ बग्गा के विरुद्ध उद्घोषणा जारी
मंदसौर 28 अगस्त 25/ विशेष न्यायाधीश, एन.डी.पी.एस. एक्ट, मंदसौर ने आरोपी गुरविंदरसिंह उर्फ बग्गा पिता मलकियत गरेवाल, निवासी ग्राम हेडिके, थाना शेरपुर, जिला संगरूर (पंजाब) के संबंध में उद्घोषणा आदेश पारित किया है।
आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली, मंदसौर में अपराध क्रमांक 184/2022, धारा 8/18, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध है। विवेचना उपरांत आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जाने पर भी आरोपी न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ तथा फरार है।
अतः विशेष न्यायालय ने आदेशित किया है कि आरोपी गुरविंदरसिंह उपरोक्त को न्यायालय में 04 सितम्बर 2025 को प्रातः 11:00 बजे अथवा उससे पूर्व विशेष न्यायालय (एन.डी.पी.एस. एक्ट), मंदसौर (म.प्र.) में उपस्थित होना होगा।
==================
विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. एक्ट, मंदसौर द्वारा आरोपी की हाजिरी हेतु उदघोषणा जारी
मंदसौर 28 अगस्त 25/ विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. एक्ट, मंदसौर माननीय श्री आलोक प्रताप सिंह द्वारा प्रकरण क्रमांक 196/2023 अंतर्गत धारा 8/22, 25, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट में आरोपी गणपत मेघवाल पिता मोहनलाल मेघवाल, निवासी ग्राम खेड़ली, थाना मनासा की हाजिरी हेतु उदघोषणा जारी की गई है।
न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत परिवाद के अनुसार आरोपी गणपत मेघवाल पर अपराध पंजीबद्ध है तथा विवेचना के दौरान आरोपी अपने निवास स्थान से फरार पाया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी संभव न होने पर न्यायालय ने यह आदेश पारित किया है।
आरोपी गणपत मेघवाल को निर्देशित किया गया है कि वह 18 सितम्बर 2025 को प्रातः 11:00 बजे विशेष न्यायालय (एन.डी.पी.एस. एक्ट), मंदसौर, जिला मंदसौर (म.प्र.) के समक्ष उपस्थित होकर अपना उत्तर प्रस्तुत करें।
============
गिग एवं प्लेटफार्म श्रमिकों तथा अन्य असंगठित श्रमिकों का पंजीयन अभियान
ई-श्रम पोर्टल पर 5 सितम्बर 2025 तक होगा पंजीयन
मंदसौर 28 अगस्त 25/ गिग एवं प्लेटफार्म श्रमिकों तथा अन्य असंगठित श्रमिकों के पंजीयन अभियान के अंतर्गत ई-श्रम पोर्टल www.eshram.gov.in पर अपने मोबाइल के माध्यम से अथवा अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर संपर्क कर पंजीयन किया जा सकता है। नि:शुल्क पंजीयन के लिए आधार नंबर, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर तथा आई.एफ.एस.सी. कोड सहित बचत खाता क्रमांक की आवश्यकता होगी। श्रम विभाग द्वारा इस संबंध में व्यापक अभियान प्रारंभ किया गया है। पंजीयन की प्रक्रिया पाँच सितंबर तक होगी।
पंजीयन की प्रक्रिया के अंतर्गत www.eshram.gov.in पर “ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन” पर क्लिक कर उपरोक्तानुसार समस्त जानकारी तथा चाही गई अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरे जाने पर ई-श्रम कार्ड का प्रिंट प्राप्त होगा, जो आजीवन सम्पूर्ण भारत में मान्य होगा। पंजीयन से संबंधित किसी भी जानकारी अथवा समस्या के निदान के लिए 0731-2432822 पर संपर्क किया जा सकता है।
=============
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने वैष्णोदेवी में हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया
मंदसौर 28 अगस्त 25/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने वैष्णोदेवी में हुए भू-स्खलन की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस दुर्घटना में मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भीलखेडी से गये तीर्थ यात्रियों के घायल होने और तीन लोगों की मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई है। श्री देवड़ा ने दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और सकुशल रहने की प्रार्थना की है।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने घटना को लेकर मंदसौर कलेक्टर से चर्चा कर हर संभव मदद करने के लिये निर्देशित किया है।
==============
जय हिन्द ग्रुप मंदसौर संयोजक गौड़ ने नवागत पुलिस अधीक्षक का किया स्वागत
पशुपतिनाथ महादेव की पावन नगरी में मंदसौर के नवागत पुलिस अधीक्षक साहब से मुलाकात कर बुके देकर स्वागत किया। जय हिन्द ग्रुप मंदसौर संयोजक कुलदीप सिंह गौड़ ने बताया कि संस्थापक स्वर्गीय श्रीमति सपना गौड़ (दीदी) द्वारा यह ग्रुप बनाया गया था, जिसमें दुःखी व अस्वस्थ व्यक्ति की संभव सहायता करना, रक्त दान करना, करवाना हमारी आवश्यकता होने पर हर धर्म के व्यक्ति कम आना, विकलांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से तीन पहिया सायकल दिलवाना ऐसे जनहितैषी मुद्दे व सामाजिक कार्य करना, जय हिन्द ग्रुप मंदसौर हमेशा शासन, प्रशासन के जरूरत पढ़ने पर साथ है, एक बार और पुनः पुलिस अधीक्षक विनोद जी मीणा साहब को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
====
गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने बच्चों को वितरित किए शूज
मंदसौर। गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल या महिला सशक्तिकरण लगभग हर क्षेत्र में हर वर्ग के जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए संस्था तत्पर नजर आती है। इस बार गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चंदरपुरा स्थित माध्यमिक विद्यालय में करीब दो दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राओं को जूते और मौजे वितरित किए। इसके पहले शीत ऋतु में चंदरपुरा मावि के बच्चों को संस्था द्वारा स्वेटर वितरित किए गए थे। बारिश को देखते हुए वर्तमान में संस्था द्वारा जूते और मौजे बच्चों को उपलब्ध कराए है। इसके पहले भी इस स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन में आवश्यक संसाधन और अन्य सुविधाओं के लेकर गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा काम किया जा चुका है।
=========
अनंत चतुदर्शी पर्व पर नयनाभिराम झांकियों व अखाड़ों के साथ निकलेगा चल समारोहआयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु श्रीराम गणेशोत्सव समिति की बैठक सम्पन्न
उक्त निर्णय समिति की वृहद एवं सृजनात्मक बैठक में मनवार गार्डन पर खुशनुमा माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ पूज्य श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। समिति द्वारा पिछले वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
बैठक में समिति के वरिष्ठ एवं युवा साथी उपस्थित रहे। जिसमें सभी सदस्यों ने अपने अपने अमूल्य सुझाव देकर कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाये जाने की बात कही।
कपिल मावर
===========
डोडाचूरा तस्कर को 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं जुर्माने से दण्डित
मंदसौर। अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश महोदय, (एन.डी.पी.एस.) मंदसौर द्वारा आरोपी कालूसिंह पिता पूरसिंह,
उम्र 40 वर्ष, व्यवसाय खेती, निवासी- खोलखेड़ी का खेड़ा थाना मिश्रोली जिला झालावाड़ (राजस्थान) को अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करने के अपराध में दोषी पाते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,00,000 रूपये जुर्माने से दण्डित किया ।
अभियोजन मीडिया प्रभारी/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री बलराम सौलंकी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनाक 17/12/2017 को थाना सीतामऊ में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सुभाषचंद्र गिरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कालु सिंह पिता पूरसिह सोंधिया निवासी खोलखेड़ी का खेड़ा थाना मिसरोली जिला झालावाड़ राजस्थान का अपने ट्रेक्टर एम.पी.-14-ए.सी.-6340 मय ट्राली में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा लेकर ग्राम कांचरिया जाट तरफ से तितरोद गोपालपुरा के रास्ते चौमहला राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाला है, यदि सीतामऊ सुवासरा रोड़ सेमलिया रानी फन्टे पर तत्काल नाकाबन्दी की जाये तो उसे अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा सहित पकड़ा जा सकता है । उक्त सूचना विश्वसनीय होने से मय फोर्स मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर सहायक उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र गिरी थाने से मय फोर्स व पंचानो मय अनुसन्धान सामाग्री के रवाना होकर सीतामऊ सुवासरा रोड़ पर सेमलिया रानी फन्टे पर नाकेबंदी की कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताये अनुसार ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 14 एसी-6340 आता दिखा, जिसे मय फोर्स की मदद से रोका गया तथा नाम पता पुछने पर आरोपी ने अपना नाम कालूसिह पिता पूर सिह सौधिया उम्र 32 वर्ष निवासी खोलखेड़ी का खेड़ा थाना मिसरोली जिला झालावाड का होना बताया । उक्त वाहन की तलाशी लेने पर ट्रेक्टर मय ट्राली मय अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचुरा कुल 125 किलोग्राम जप्त कर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना हाजा पर अपराध क्रमाक 386/17, धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट की कायमी की गयी । विवेचना के दौरान समस्त आवश्यक अनुसंधान पश्चात् अपराध प्रमाणित पाये जाने पर यह अभियोग-पत्र सक्षम विशेष न्यायालय में जॉंच/विचारण हेतु प्रस्तुत किया गया। जहां प्रकरण के संपूर्ण विचारण उपरांत दिनांक 26.08.2025 को आरोपी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,00,000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया, अर्थदंड की राशि अदा ना करने पर दो वर्ष का अतिरिक्त व्यतिक्रम के कारावास से दंडित किया गया । शासन की ओर से प्रकरण का सफल संचालन श्री रमेश गामड़, विशेष लोक अभियोजक द्वारा किया गया।
==========
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के भानपुरा, गरोठ व शामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
मन्दसौर। जिला कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग मंदसौर की जिला अध्यक्ष एडवोकेट अनीस मंसूरी ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देश, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इमरान प्रतापगढी एवं प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन कुरैशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री शेख अलिम और मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री महेंद्रसिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जिला प्रभारी श्री गुलाम यजदानी एडवोकेट की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग में जिले के भानपुरा ब्लॉक अध्यक्ष पद पर महमूद पठान, गरोठ ब्लॉक अध्यक्ष पद पर खलील अहमद मंसूरी और शामगढ ब्लॉक अध्यक्ष पद पर कल्लू उर्फ अब्दुल हमीद की नियुक्ति की गई है। तथा आशा व्यक्त की है कि वे कांग्रेस की रीति नीति अनुसार कार्य कर कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।