
सड़क पर जनाजा रख जताया विरोध, इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग
रतलाम में कुत्ते की काटने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसे कुत्ते ने 31 जुलाई को काटा था। परिजन सिविल हॉस्पिटल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
सोमवार को तबीयत खराब होने पर वापस से जिला अस्पताल में दो दिन भर्ती रहने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया। परिजन अहमदाबाद लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने गंभीर बताते हुए रतलाम ले जाने को कहा। अहमदाबाद से लौटते समय बुधवार रात रास्ते में युवक की मौत हो गई। गुरुवार शाम कब्रिस्तान ले जाते समय परिजनों ने जनाजे को सड़क के बीच रख विरोध जताया।
युवक का नाम शाहरुख पिता नासीर हुसैन निवासी अशोकनगर है। वह सैलाना बस स्टैंड सब्जी मंडी में हम्माली का काम करता था।