मनोरंजनमंदसौरमध्यप्रदेश

प्रादेशिक फिल्म फेस्टिवल में  राजेन्द्र राठौड़ बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित

प्रादेशिक फिल्म फेस्टिवल में  राजेन्द्र राठौड़ बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित

मन्दसौर। भोपाल में आयोजित प्रादेशिक फिल्म फेस्टिवल में फिल्म कुंवारापुर नेे दो अवार्ड जीते। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पदमश्री उमाकांत गुंडेचा, कुलपति संतोष चौबे, वरिष्ठ फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा द्वारा आकर फिल्म फेस्टिवल में हास्य से भरपूर सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म कुंवारापुर के लिए बेस्ट डायरेक्टर राजेंद्र राठौड़ को सम्मानित किया। फिल्म की नायिका निर्माता अन्नपूर्णा द्विवेदी को बेस्ट फिल्म कुंवारापुर के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। फिल्म निर्देशक राजेंद्र राठौड़ ने आयोजक शशिकांत सक्सेना फिल्म की चयन समिति एवं निर्णायक मंडल को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के क्षेत्रीय फिल्म फेस्टिवल से हम कलाकारों को एक मंच मिलता है और यह प्रोत्साहन हमें आगे काम करने की प्रेरणा देता है इस अवसर पर मीडिया कर्मी रंगकर्मी साहित्यकार विद्यार्थी उपस्थित रहे। फेस्टिवल में कुंवारापुर फिल्म का प्रदर्शन किया गया दर्शकों को द्वारा फिल्म को दिल से पसंद किया गया।

राजेंद्र राठौड़ ने मंच बताया कि क्षेत्रीय सिनेमा की शुरुआत की है और जल्दी ही मालवी फिल्म पर शूटिंग स्टार्ट की जाएगी जिसमें मालवा क्षेत्र के कलाकारों को प्रमुखता से लिया जाएगा एवं मंच के माध्यम से मध्य प्रदेश शासन मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि क्षेत्रीय फ़िल्में और छोटी फिल्मों को आर्थिक सुविधा को आसान किया जाए। मध्यप्रदेश के हमारे कलाकार ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में फिल्म बना सके हमारा पर्यटन हमारे कलाकार को एक मौका मिले। आने वाले समय में प्रादेशिक फिल्म इंडस्ट्री का विकास संभव हो सके। फिल्म क्षेत्र में युवाओं को रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी। मध्यप्रदेश के कलाकारों को राष्ट्रीय मंत्र राष्ट्रीय स्तर पर मंच मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}