पत्रकार पर हमला करने वाले पांच वकिल दोषी करार कोर्ट ने चार को 9-9 और एक को 03 साल कि सुनाई सजा

पत्रकार पर हमला करने वाले पांच वकिल दोषी करार कोर्ट ने चार को 9-9 और एक को 03 साल कि सुनाई सजा
इंदौर कोर्ट में पांच वकीलों को सुनाई सजा।चार वकीलों को सात-सात साल एक 90 वर्षीय वकील को तीन साल की सजा।
एक पत्रकार घनश्याम पटेल पर उज्जैन कोर्ट परिसर में 2009 में किए गए जन लेवा हमले के आरोपित पांचों वकीलों को कोर्ट ने माना दोषी
इंदौर की जिला कोर्ट के सत्र न्यायाधीश ने आज एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है । जिसमें पांच वकीलों को कोर्ट ने गंभीर धाराओं में दोषी पाया है ।
उज्जैन में वरिष्ठ पत्रकार पर गवाही से रोकने के उद्देश्य से हुए जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट ने 15 सालों तक चली गवाही एवं लंबी बहस के बाद पांच वकीलों धर्मेंद्र शर्मा ,शैलेंद्र शर्मा एवं उनके पिता सुरेंद्र शर्मा ,भवेंद्र शर्मा एवं पुरुषोत्तम राय को दोषी पाया है ।ये पांचों पेशे से वकील है देश का यह संभवतः पहला मामला है जिसमें पांच वकीलों को कोर्ट में गवाही से रोकने के लिए गवाह पर किए गए जानलेवा हमले में एक साथ एक ही अपराध में दोषी ठहराया गया है।