जन शिक्षा केंद्र दलोदा में मोगली उत्सव पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जन शिक्षा केंद्र दलोदा में मोगली उत्सव पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दलौदा। जन शिक्षा केंद्र दलोदा में मंगलवार को मोगली उत्सव के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और लगाव उत्पन्न करना रहा।इस आयोजन में जन शिक्षा केंद्र दलोदा के अंतर्गत आने वाले 40 विद्यालयों से कक्षा 5वीं से 8वीं तक के स्तर पर चयनित कुल 25 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के परिणाम तत्काल घोषित किए गए, जिसमें विजयी छात्रों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें बालिकाओं का प्रदर्शन प्रथम स्थान कुमारी चेतन मालवी, कक्षा 6वीं, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमलिया हीरा, द्वितीय स्थान ,मुन्ना कुमार, कक्षा 8वीं, शासकीय माध्यमिक विद्यालय दलौदा स्टेशन, बालकों में प्रथम स्थान – जिया खान, कक्षा 7वीं, दलौदा स्टेशन, द्वितीय स्थान – बृजेश मालवीय, कक्षा 6वीं, सेमलिया हीरा,
इस अवसर पर जन शिक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया, देवीलाल सुनार्थी, खुमान सिंह भाटी, सुंदरलाल गुडारिया, बालमुकुंद सूर्यवंशी, प्रदीप पवार और उपेश दबी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
सभी ने विजयी।छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ने और उसके संरक्षण के महत्व को समझने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है।