समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 29 अगस्त 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////
कैबिनेट एवं एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप करेंगे गुलाब चक्कर में आकांक्षा हाट का शुभारंभ
रतलाम : गुरूवार, अगस्त 28, 2025,
नीति आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार आकांक्षी विकासखण्ड (बाजना) के संपूर्णता अभियान के तहत जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं 7 दिवसीय आकांक्षा हाट का शुभारंभ गुलाब चक्कर में 29 अगस्त को समय दोपहर 1:30 बजे कैबिनेट एवं एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य काश्यप के करकमलों द्वारा किया जाएगा।
आकांक्षी हाट में पूरे जिले से विभिन्न वेंडर अपनी अपनी सामग्री और उत्पाद को सीधे बिक्री करेंगे। जहां से कोई भी किसी भी सामग्री को बहुत ही रीजनेबल दर पर क्रय कर सकते है व खाने पीने की विभिन्न डिश का लुफ्त उठा सकते है और साथ ही साथ सरकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां भी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा गुलाब चक्कर में प्रति दिन रात 8 बजे से लाइटिंग शो, संगीत और विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिस्पर्धा कार्यक्रमों का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा। जहां आप भी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा को उभार सकते हो।
उक्त हाट में जिला प्रशासन रतलाम के सभी नागरिकों को सादर आमंत्रित करता है। इसमें सहभागिता कर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को प्रमोट करे तथा लोकल फॉर वोकल को प्रमोट कर देश को शक्तिशाली बनाने में सहभागी बने।
===============
लीगल एड डिफेंस काउंसिल के संविदा भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
रतलाम : गुरूवार, अगस्त 28, 2025,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम में वर्ष 2025-26 एक वर्ष के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना 2022 संशोधित के अंतर्गत अधिवक्ताओं चीफ- लीगल एड डिफेंस काउंसिल 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल 02 पद, असिस्टेंट-लीगल एड डिफेंस काउंसिल 03 पद, पर भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त अधिवक्ताओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 15 सितंबर 2025 तक सांय 05.30 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते है।आवेदन का प्रारूप एवं विज्ञप्ति का पूर्ण विवरण जिला न्यायालय रतलाम की वेबसाईट https://ratlam.dcourts.gov.in से प्राप्त कर सकते है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय रतलाम में उपस्थित होकर संपर्क करें।
================
लोक सेवा प्रकरण समय सीमा बाहर होने पर गुजरबर्डिया सचिव निलंबित
रतलाम : गुरूवार, अगस्त 28, 2025,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत जावरा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के तहत योजना एवं सांख्यिकी विभाग की सेवा 18.7 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र हेतु ग्राम पंचायत गुर्जरबर्डिया तह. जावरा में आवेदकों द्वारा आवेदन किये गये थे, किन्तु पदाभिहित अधिकारी ग्राम पंचायत गुर्जरबर्डिया सचिव दशरथ सिंह द्वारा समय सीमा में निराकरण नहीं किये गये थे।
अतः पदीय दायित्वों का सम्यक् रूप से निर्वहन नहीं करने, कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाकर वर्णित आवेदनों का समयसीमा में निराकरण नहीं किये जाने के कारण दशरथ सिंह, सचिव ग्राम पंचायत गुर्जरबर्डिया जनपद पंचायत जावरा को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के नियम 4 (1) (क) के तहत् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत जावरा नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान सचिव श्री दशरथ सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
============
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा बाजना में 112 मि.मी दर्ज की गई
रतलाम : गुरूवार, अगस्त 28, 2025,
कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 41.63 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 3 मि.मी., जावरा में 22 मि.मी., ताल 15 मि.मी., पिपलोदा में 14 मि.मी, बाजना में 112 मि.मी., रतलाम में 56 मि.मी., रावटी में 78 मि.मी और सैलाना में 33 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 891.13 मि.मी दर्ज की जा चुकी है।