समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 अगस्त 2025 गुरुवार

/////////////////////////////////////////////
त्यौहारों में शांति और व्यवस्था को लेकर पुलिस ने निकाला मार्च

============
प्राथमिक विद्यालय खेड़ा को सांदीपनि विद्यालय में मर्ज होने पर न्यायालय ने लगाई रोक
सीतामऊ ।सांदीपनी (सीएम राइज ) विद्यालय लदुना में आसपास के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय मर्ज करने के लिए आयुक्त महोदय भोपाल द्वारा आदेश क्रमांक सांदीपनि /अकादमिक -105/2025-26/435 भोपाल दिनांक 1.8.2025 को आदेश क़े द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ा को मर्ज करने का आदेश दिया था उक्त आदेश के विरुद्ध पेटीशनर के रूप में निशा सोलंकी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक विद्यालय खेड़ा द्वारा जनहित को देखते हुवे विभागीय न्याय संगत तर्क वितर्क के आधार पर आयुक्त भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी मंदसौर, प्राचार्य सांदीपनि विद्यालय लदुना क़े विरुद्ध उच्च न्यायालय इंदौर में पिटीशन दायर की थी इसके फलस्वरूप पिटीशन स्वीकार होकर उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 25/ 8/2025 आदेश पारित कर प्राथमिक विद्यालय खेड़ा को सांदीपनि विद्यालय में मर्ज होने पर तत्काल प्रभाव से रोक (स्थगन )लगा दीया है। उक्त पूरे प्रकरण में न्यायालय की प्रक्रिया राधेश्याम लोहार जनशिक्षक द्वारा पूर्ण की गई।
==============
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मिट्टी की प्रतिमा (मूर्ति) स्थापित करने का संदेश दिया

==============
सभी विभाग सही एवं गुणवत्तापूर्ण आवेदन बैंक को प्रेषित करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

मंदसौर 27 अगस्त 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (डीएलसीसी) की तिमाही बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में संपन्न हुई। बैठक में जिले की समस्त बैंक शाखाओं एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, लीड बैंक प्रबंधक श्री संजय मोदी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि आगामी डीएलसीसी बैठक में शाखा-वार समीक्षा की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक बैंक शाखा की विस्तृत जानकारी एवं प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित रहे। साथ ही विभागीय योजनाओं के लक्ष्य अनुसार शाखाओं को भेजे गए प्रकरणों की भी समीक्षा की जाएगी। जनधन योजना अंतर्गत निष्क्रिय खातों को सक्रिय किया जाए। जिन खातों का संचालन बंद हो गया है, उनकी ई-केवाईसी कराकर उन्हें शीघ्र पुनः चालू किया जाए, जिससे हितग्राहियों को योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो सके।
कलेक्टर ने विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने-अपने हितग्राहियों के आवेदन सही तरीके से जाँच कर, आवश्यक दस्तावेजों सहित गुणवत्तापूर्ण रूप में बैंक को भेजें, ताकि बैंक आवेदनों को निरस्त न कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक बैंक शाखा में आवश्यक दस्तावेजों की सूची बैंकवार समझकर ही प्रकरण तैयार कर प्रेषित किए जाएं।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना पर विशेष बल देते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लक्ष्य अनुसार अधिक से अधिक प्रकरण बैंक को भेजे जाएं, ताकि अधिक युवाओं को लाभांवित कर उन्हें स्वावलंबी उद्यमी बनाया जा सके। आदिम जाति कल्याण विभाग को प्रकरणों की स्वीकृति शीघ्र करवाने के निर्देश भी दिए। किसान क्रेडिट कार्ड योजना में जिले को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की भी विस्तृत समीक्षा की गई। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 की ब्याज सब्सिडी योजना की बैंकवार समीक्षा की गई तथा यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि आवास योजना अंतर्गत किसी भी प्रकार की लंबित पेंडेंसी न रहे।
इसके अतिरिक्त बैठक में वार्षिक साख योजना जून 2025 की उपलब्धि, संपदा 2.0 अंतर्गत नामांतरण संबंधी कार्य, किसान क्रेडिट कार्ड में फसल ऋण, पशुपालन तथा मत्स्यपालन हेतु कार्यशील पूंजी की उपलब्धता की स्थिति पर भी गहन चर्चा की गई। साथ ही स्व-सहायता समूहों को एसआरएलएम क्रेडिट लिंक करने की प्रगति की समीक्षा की गई तथा सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निराकरण पर भी जोर दिया गया।
===========
शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान में एनसीसी कैडेट राघव जैन ने श्रमदान किया
मंदसौर। दिल्ली यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में अध्यनरत एनसीसी कैडेट राघव जैन अपने गृह नगर मंदसौर में विधायक श्री विपिन जैन द्वारा चलाए जा रहे शिवना नदी शुद्धिकरण के अभियान में सहभागिता की और उन्होंने बताया कि नदियों का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है उनकी साफ सफाई रखना हम सब की जिम्मेदारी है जल स्रोतों को शुद्ध रखना और अतिक्रमण से बचाना वहां के आसपास की गंदगी साफ करना हम सबकी जागरूक नागरिकों के जिम्मेदारी है। राघव ने बताया कि जब मैं मंदसौर आया और शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान के बारे में जानकारी मिली तो मैं अपने आप को रोक नहीं पाया और सुबह रविवार को इस अभियान में श्रमदान किया सभी साथियों से निवेदन किया है कि इस शिवना शुद्धिकरण में जरूर भाग ले।
एनसीसी कैडेट राघव जैन ने पूर्व में भी अनेक बार नशा मुक्ति अभियान और वृक्ष बचाओ, पेड़ लगाओ, साइकिल रैली में भाग लिया है और खुद ने भी वृक्ष लगाकर उनका बड़े होने तक पालन पोषण किया है तथा करंट और लू लगने आदि से घायल होने पर पक्षियों को अपने घर पर लाकर उनका इलाज किया और स्वस्थ होने पर उन्हें वापस छोड़ दिया है इस तरह एनसीसी कैडेट राघव जैन अपने सामाजिक जिम्मेदारियां को निर्वहन करते हैं। उन्होंने एनसीसी का नाम सदैव रोशन किया है वो एक पर्वतारोही भी है और जहां पर भी पर भी जाते हैं वहां स्वच्छता अभियान का ध्यान रखते हैं और प्लास्टिक की बोतल थेलियां आदि को हटाते है।
============
मंदसौर का गौरव बढ़ाया, एनसीसी अधिकारी जितेंद्र कनौजिया पदोन्नत होकर बने फर्स्ट ऑफिसर (कैप्टन)
मंदसौर 27 अगस्त 25/ 5MP NCC बटालियन, मंदसौर में गणेश उत्सव के अवसर पर बटालियन कमान अधिकारी कर्नल ज्योति प्रकाश ने एनसीसी अधिकारी जितेंद्र कनौजिया (ट्रूप कमांडर, ट्रूप नं.157) को सेकंड ऑफिसर से फर्स्ट ऑफिसर (कैप्टन) के पद पर पदोन्नति प्रदान की। यह पदोन्नति रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, एनसीसी निदेशालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर एक्ट 1948 एवं नियमावली के अंतर्गत दी गई है।
कंधे पर एक और सितारा सजाकर आयोजित रैंक सेरेमनी में बटालियन के अधिकारी, जवान व एनसीसी स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने श्री कनौजिया को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
==========
रोटरी सेटेलाईट क्लब का पदग्रहण समारोह सम्पन्ननवीन अध्यक्ष निशा कुमावत ने अपनी टीम के साथ ली सेवा कार्यों की शपथ
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी डीजीई संस्कार कोठारी, स्थापना अधिकारी आईपीडीजी अनीश मलिक, विशिष्ट अतिथि आरसी आशीष गर्ग, विशेष अतिथि एजी. संजय गोठी उपस्थित थे।
अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें परहित के लिए कार्य करना चाहिए ताकि हमारा मानव जीवन सार्थक हो सके। नवनियुक्त पदाधिकारियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि महिलाओं की संस्थ्ज्ञा रोटरी सेटेलाईट का उदय होना सराहनीय है। सभी ने इस क्लब के माध्यम से की जाने वाली सेवाओं की सराहना की।
स्थापना अधिकारी आईपीडीजी अनीश मलिक ने क्लब की नवीन अध्यक्ष निशा कुमावत, सचिव सरिता चंचल सोनी, चार्टर्ड चेयरमैन श्वेता कपूर, मालती भाटी, उपाध्यक्ष भारती पाटीदार, सदस्य ज्योति सैनी, सुनीता कुमावत, सपना कुमावत, रेखा कुमावत, सरिता सोनी, रीना शंकर, प्रियंका शर्मा, मीना बेलानी, तृप्ति खाबिया को अपने पद की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष श्वेता कपूर व पूर्व सचिव मालती भाटी ने नवीन अध्यक्ष निशा कुमावत एवं नवीन सचिव सरिता सोनी को पिनअप कर पदभार प्रदान किया। प्रारंभ में स्वागत नृत्य कु नव्या शर्मा ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति सैनी ने किया व आभार सरिता सोनी चंचल ने माना। इस अवसर पर रोटरी क्लब एवं रोटरी सेटेलाईट के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
==========
तम्बाकू मुक्त समाज की ओर बच्चों का सार्थक कदम
सांदीपनी विद्यालय साबाखेड़ा के विद्यार्थियों ने लिखे 100 पोस्टकार्ड
मंदसौर 27 अगस्त 25/ स्वस्थ समाज और नशामुक्त भविष्य की दिशा में एक अनूठी पहल करते हुए सांदीपनी विद्यालय साबाखेड़ा के विद्यार्थियों ने “तम्बाकू मुक्त अभियान” के अंतर्गत अपने परिवारजनों को कुल 100 पोस्टकार्ड लिखे। इन पोस्टकार्डों के माध्यम से बच्चों ने अपने पिता, भाई, दादा, नाना और मामा सहित परिवार के अन्य सदस्यों से तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट और शराब जैसी नशे की आदतों से दूर रहने का भावपूर्ण आग्रह किया।
इन पत्रों में कई बच्चों ने हृदयस्पर्शी भाव व्यक्त करते हुए लिखा कि वे चाहते हैं कि उनके परिजन लंबे समय तक स्वस्थ रहें, बच्चों की देखभाल करें और उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए हमेशा उनके साथ बने रहें। कुछ बच्चों ने यहां तक लिखा कि घर के सदस्यों के नशे की आदत के कारण उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता, जिससे उनका भविष्य प्रभावित होता है। यह बच्चों की मासूम लेकिन गहरी चिंता समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।
विद्यालय प्रशासन ने सभी पोस्टकार्ड सीधे विद्यार्थियों के पालकों को प्रेषित किए, जिससे बच्चों की सच्ची भावनाएं परिवार तक पहुंच सकें। यह पहल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व को दर्शाती है। सांदीपनी विद्यालय के बच्चे अपनी प्रतिभा, समझ और रचनात्मकता से न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि समाज सुधार की दिशा में भी एक सकारात्मक संदेश दे रहे हैं।
कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि “यह पहल वास्तव में समाज के लिए प्रेरणादायी है। जब बच्चे स्वयं अपने परिवार से नशामुक्त रहने का अनुरोध करते हैं तो उसका प्रभाव गहरा होता है। ऐसी गतिविधियां आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी।”
=============
जिले में अब तक 660.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 27 अगस्त 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 660.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 29.0 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 5.0 मि.मी., सीतामऊ में 8.2 मि.मी., सुवासरा में 78.4 मि.मी., गरोठ में 22.8 मि.मी., भानपुरा में 10.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 11.0 मि.मी., धुधंड़का में 7.0 मि.मी., शामगढ़ में 33.4 मि.मी., संजीत में 100.0 मि.मी., कयामपुर में 44.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 696.0 मि.मी., सीतामऊ में 578.2 मि.मी. सुवासरा में 533.8 मि.मी., गरोठ में 595.6 मि.मी., भानपुरा में 1413.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 375.0 मि.मी., धुधंड़का में 639.0 मि.मी., शामगढ़ में 613.2 मि.मी., संजीत में 525.0 मि.मी., कयामपुर में 575.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 721.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1295.97 फीट है।
=============
परिवहन विभाग द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन के डेटाबेस में मोबाइल नम्बर अपडेशन के लिये अभियान
विभाग के सारथी पोर्टल पर दी गई है लिंक
मंदसौर 27 अगस्त 25 /प्रदेश में वाहन के पंजीयन और ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करते वक्त आवेदक को अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना अनिवार्य होता है। कई बार वाहन स्वामी की जगह डीलर अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करा देते हैं। वाहन स्वामी और डीलर द्वारा सही मोबाइल नम्बर दर्ज कराने के बाद संबंधित व्यक्ति द्वारा मोबाइल नम्बर कुछ वर्षों बाद परिवर्तित कर देने के कारण डेटाबेस में संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रह पाता है। मोबाइल नम्बर अपडेट करने के लिये इन दिनों परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। वाहन स्वामी अथवा डीलर नेशनल इंफोर्मेशन सेन्टर (एनआईसी) के वाहन सारथी पोर्टल पर जाकर स्वयं ही आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
वाहन सारथी पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से मोबाइल नम्बर अपडेट करने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। आधार में दर्ज आवेदक और उसके अभिभावक के नाम का वाहन पंजीयन और ड्रायविंग लायसेंस के डेटाबेस में दर्ज नाम से शत-प्रतिशत मिलान होने पर डेटाबेस में मोबाइल नम्बर तत्काल अपडेट हो जाता है। आधार पंजीयन और ड्राइविंग लायसेंस के डेटाबेस में दर्ज नाम में भिन्नता पाई जाती है, तो आवेदक को पोर्टल पर अपना कोई दूसरा परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र और पासपोर्ट अपलोड करना पड़ता है। आरटीओ कार्यालय द्वारा दर्ज दस्तावेज और आधार से आवेदक और उसके अभिभावक के नाम का पंजीयन और ड्राइविंग लायसेंस में दर्ज नाम का सत्यापन किया जाता है। अप्रूवल के बाद मोबाइल नंबर डेटाबेस में अपडेट हो जाता है। अपडेड प्रक्रिया को विस्तृत रूप से स्क्रीन शॉट के माध्यम से समझाने के लिए मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के पोर्टल के होमपेज पर लिंक उपलब्ध कराई गई है।
वर्तमान में वाहन रजिस्ट्रेशन एवं ड्राइविंग लायसेंस संबंधी समस्त सेवाओं के लिये ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे है। डेटाबेस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर आवेदक को अपना सत्यापन कराना होता है। मोबाइल नंबर डेटाबेस पर उपलब्ध न होने पर कई बार आवेदक इन सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। संबंधित वाहन के विरूद्ध अन्य प्रणालियों से चालान जारी होने पर डेटाबेस पर सही नंबर न होने के कारण कई बार वाहन स्वामियों को चालान के संबंध में जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है। चालान का भुगतान लंबित होने पर ऐसे व्यक्तियों को परिवहन विभाग की सेवाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। न्यायालयीन कार्रवाई की जाने पर उन्हें कोर्ट से समन भी आ सकते हैं। इन कारणों से मोबाइल नंबर अपडेट होना आवश्यक है। मोबाइल अपडेशन की विस्तृत प्रक्रिया मध्यप्रदेश परिवहन पोर्टल transport.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
=================
श्रमिकों के कल्याण के लिये संकल्पित है मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल
मंदसौर 27 अगस्त 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिये संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। श्रमिकों के कल्याण के लिये म.प्र. श्रम कल्याण मंडल कार्यरत है। विधानसभा के मानसून सत्र में श्रमिकों के हितार्थ नियमों में संशोधन विधेयक पारित किये गये हैं। म.प्र. श्रम कल्याण मंडल का प्रथम बार गठन राज्य शासन द्वारा म.प्र. श्रम कल्याण निधि अधिनियम, 1982 की धारा 4 एवं सहपठित नियम 5 के अन्तर्गत 14 नवम्बर 1987 को किया गया। वर्तमान में मंडल का पुन:गठन राज्य शासन द्वारा 5 जुलाई 2023 को किया गया। संचालक मंडल का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है।
मंडल के गठन का मुख्य उद्देश्य संगठित क्षेत्र में प्रदेश में स्थापित औद्योगिक इकाइयों एवं स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों के समग्र कल्याण के लिये सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सहायता, शैक्षणिक विकास तथा खेलकूद संबंधी गतिविधियों का संचालन करना है।
म.प्र. श्रम कल्याण निधि अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत औद्योगिक इकाईयों एवं स्थापनाओं द्वारा मंडल को 40 रूपये प्रति छह प्रति श्रमिक अभिदाय देय होता है। नियोजक का न्यूनतम अभिदाय रूपये 1500/- प्रति छह के लिये निर्धारित है।
मंडल की योजनाऐं एवं गतिविधियाँ
मंडल द्वारा वर्तमान में शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना, शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, विवाह सहायता योजना, अंतिम संस्कार सहायता योजना, कल्याणी सहायता योजना, उत्तम श्रमिक पुरस्कार योजना, श्रमिक साहित्य पुरस्कार योजना एवं अनुग्रह सहायता योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मंडल द्वारा संभागीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है। मंडल प्रदेश के 27 स्थानों पर श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केन्द्रों का संचालन किया जाता है, जिसमें से 17 स्थानों पर श्रमिक परिवार की महिलाओं को सिलाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मंडल ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2001-02 से वित्तीय वर्ष 2025-26 में 15 अगस्त 2025 तक कुल 7 लाख 45 हजार 979 हितग्राहियों को हितलाभ राशि रूपये 52 करोड़ 51 लाख 81 हजार 179 का वितरण किया गया है।
==================
वृक्षारोपण महाअभियान : सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ का पर्यावरण संरक्षण की ओर अनूठा कदम
मन्दसौर। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज 28 अगस्त, गुरूवार दोप. 2 बजे राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को 27 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग आरक्षण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेन्द्रसिंह गुर्जर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस द्वारा प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण संबंधी लंबित प्रकरणों के समाधान की मांग की जाएगी । जिसमें ओबीसी आरक्षण बढ़ाना सहित पिछड़ा वर्ग के हित की अन्य मांगों को रखा जाएगा।
श्री गुर्जर ने बताया कि आज 28 अगस्त 2025 को प्रातः 11.30 बजे जिला कांग्रेस पर आयोजित बैठक के पश्चात् दोपहर 2 बजे सभी कांग्रेसजन वाहन रैली के रूप में सुशासन भवन पहुंच कर ज्ञापन दिया जाएगा । इस अवसर पर सभी कांग्रेसजन आवश्यक रूप से उपस्थित रहे ।
आराधना भवन नईआबादी में संवत्सरी पर्व पर बारशा सूत्र का हुआ वाचन, बड़ी संख्या में धर्मालुजनों ने लिया शास्त्र श्रवण का धर्मलाभ
मन्दसौर। नईआबादी स्थित श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर (आराधना भवन) में संवत्सरी पर्व तप तपस्या कर मनाया गया। साध्वी श्री शीलरेखाजी म.सा. आदि ठाणा 9 की पावन प्रेरणा से श्रीसंघ से जुड़े कई परिवारों के श्रावक श्राविकाओं ने पूण्र एवं अर्द्ध पोषध रखते हुए 36 घण्टे का उपवास किया और निराहार रहकर तप किया। साध्वी श्री शीलरेखा जी म.सा. की पावन प्रेरणा एवं निश्रा में संवत्सरी पर्व पर बारशा सूत्र का वाचन भी किया गया गया। प्रातः 9 बजे प्रारंभ हुआ यह वाचन दोप. 12 बजे तक हुआ इसमें बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने पहुंचकर शास्त्र श्रवण किया। साध्वीजी ने धर्मसभा में कहा कि बारशा सूत्र कल्पसूत्र का सार है। यह शास्त्र चित्र एवं शब्द दोनों रूप में उपलब्ध है। पर्युषण पर्व के दौरान यदि श्रावक श्राविकाये कल्पसूत्र श्रवण नहीं कर पाये है तो यदि सवत्सरी पर्व पर बारशा सूत्र श्रवण करते है तो उन्हें भी कल्पसूत्र श्रवण जैसा पुण्य मिलता है। इसलिये सवत्सरी पर्व पर इसका श्रवण अवश्य ही करना चाहिये
इन्होनंे लिया बोली का धर्मलाभ- धर्मसभा में साध्वीजी को बारशा सूत्र विराने का धर्मलाभ शांतिलाल जैन विजय मेडिकल परिवार ने लिया। धर्मसभा में इनके द्वारा साध्वीजी को शास्त्र वैराया गया। पांच ज्ञान पूजा की बोली का धर्मलाभ अनील धींग परिवार, मानु बहन जैन परिवार, रविन्द्र कुमार दावड़ा परिवार, अशेाक कुमार ओस्तवाल परिवार ने लिया।
108 दीपक से प्रभु पार्श्वनाथ की आरती हुई- संवत्सरी पर्व पर प्रतिक्रमण के पश्चात् रात्रि 8 बजे आराधना भवन मंदिर में प्रभु पार्श्वनाथजी एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा की 108 दीपक से महाआरती की गई जिसमें कुमार पाल राजा बनने की बोली भाग्यशाली परिवार ने ली और सर्वप्रथम उनके द्वारा आरती की गई।
चौबीसी का हुआ आयोजन – आराधना भवन नईआबादी में होर ही विभिन्न तप तपस्याओं के अनुमोदनार्थ केवल श्राविकाओं हेतु दोपहर में चौबीसी का आयोजन भी किया गया। जिसमें बम्बोरिया एवं चन्द्रावत परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई।
—————-