
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आठ चयनित तीर्थ यात्रियों का स्वागत कर हरि झंडी दिखाकर रवाना किया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
मप्र शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ पुरे प्रदेश में लाखों नागरिक लेकर विभिन्न धार्मिक यात्राओं पर जाते है। इसी अनुक्रम में नगर परिषद ताल जिला रतलाम के मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में तिरुपति तीर्थ यात्रा हेतु 8 हितग्राहियो को आज दिनांक 28 अगस्त 2025 गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे नगर परिषद कार्यालय परिसर मे स्वागत किया गया तथा तीर्थ यात्रा हेतु हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नगर परिषद ताल कार्यालय परिसर मे आयोजित कार्यक्रम मे सभापति प्रतिनिधि गुड्डू खान, पार्षद प्रतिनिधि गोरधनलाल पोरवाल, दिनेश माली पार्षद पंकज शुक्ला, पवन मोदी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ द्वारा पुष्पमाला पहना कर तीर्थ यात्रियों का स्वागत सम्मान किया तथा उन्हें शुभयात्रा की शुभकामनाएं दी।
तीर्थ यात्रियों को उपस्थित अतिथियों ने हरि झंडी दिखाकर यात्रा हेतु रतलाम रवाना किया ।वहां से ट्रैन से वे अपनी यात्रा प्रारम्भ करेंगे। कार्यक्रम मे नगर परिषद ताल के उपयंत्री नरेश कुमार गोयल, योजना प्रभारी महेन्द्र दूबे, शमशुउद्दीन खान, जगदीप सिँह कुशवाह, रवि दरकुनिया, रविंद्र शुक्ला उपस्थित रहे ।संचालन मोहित शर्मा ने किया आभार मुकेश पाटीदार ने माना।