समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 जुलाई 2025 शनिवार

////////////////////////////////
दस्तक अभियान में कोई भी बच्चा टीकाकरण से ना छूटे- श्री चंद्रा

नीमच 25 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालसोड़ा का निरीक्षण कर, उपचार सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने पालसोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक पैरामैडीकल स्टाफ, ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या, आयुष्मान कार्ड पंजीयन कार्य, ए.एन.सी. जॉंच, बच्चों का टीकाकरण कार्य, एन्टी वेनम की उपलब्धता, औसत प्रसूति की संख्या, कोल्डचेन, लेबोरिटी में जॉच सुविधा के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने दस्तक अभियान के तहत टीकाकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए, कि दस्तक अभियान में कोई भी बच्चा टीकाकरण से नीं छूटे।
रोड रेस्ट्रोरेशन कार्य का अवलोकन
कलेक्टर श्री चंद्रा ने गांव पालसोड़ा में जल निगम द्वारा करवाए गये रोड़ रेस्ट्रोरेशन कार्य को भी मौके पर देखा और ग्रामीणों से पेयजल पाईल लाईन डालने, घरों में नल कनेक्शन, शासकीय संस्थाओं में नल कनेक्शन की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने जल निगम महाप्रबंधक को रोड़ रेस्ट्रोरेशन का गुणवत्तापूर्ण कार्य तेजी से करवाने और सभी शासकीय संस्थाओं में नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, बीएम.ओ.डॉ.विजय भारती, महाप्रबंधक जल निगम श्री जितेन्द्र बिजोरिया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
============
सभी किसान खाली और पड़ती जमीन पर अरण्डी की खेती करें- श्री चंद्रा

नीमच 25 जुलाई 2025, जिले के सभी किसान अपनी और अपने आसपास की खाली व पड़ती जमीन पर अरण्डी की खेती करें। अरण्डी का बीज किसानों को शासन द्वारा नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है। अरण्डी की खेती कम लागत एवं कम पानी में भी अच्छा लाभ देती है। अत: सभी किसान अरण्डी की खेती भी करें। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बोरदिया कला में सहकारी समिति परिसर में ग्रामीणों, किसानों से रूबरू होते हुए कही।
कलेक्टर ने पांच किसानों को कृषि विभाग की ओर से नि:शुल्क अरण्डी बीज के पैकेट भी वितरित किए। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, उप संचालक कृषि भी पी.सी. पटेल, उप संचालक पशु पालन डॉ.राजेश पाटीदार, उद्यानिकी विभाग श्री अतर सिह कन्नौजी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ग्राम बोरदिया कला में एक-एक कर उपस्थित किसानों से उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करवाने की बात भी कही। कलेक्टर ने ग्रामीण की मांग पर बंद दुग्ध समिति को पुन: क्रियाशील करवाने, गांव में पशु चिकित्सा, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण के लिए शिविर लगाने के निर्देश भी दिए। उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने पशुपालन विभाग की योजनाओं और पशुओं में नस्ल सुधार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ग्रामीणों ने रामनगर- अचलपुरा सड़क मार्ग दुरस्त करवाने, अस्पताल में चिकित्सक पदस्थ करने, शिक्षकों की कमी दूर करने, वोल्टेज की समस्या का समाधन करवाने, रेतम बैराज के गेट बंद करवाकर पूरी क्षमता तक जल भराव करवाने की व्यवस्था, बोरदिया-रामनगर में सड़क का अधूरा कार्य पूर्ण करवाने मांगरोल-मुण्डला अधूरी 300 मीटर सड़क बनवाने संबंधी मांग की। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
=================
सभी पंचायतों में पेयजल पाईप लाइन से क्षतिग्रस्त सड़कों का कार्य 20 दिन में पूर्ण करें -श्री सखलेचा
आंगनवाड़ी में बिजली कनेक्शन और पानी की समस्या ना रहे-विधायक
सभी पंचायतों में चरणबद्ध, डोम निर्माण की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी
नीमच 25 जुलाई 2025 नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जावद के शासकीय अस्पताल स्थित डोम में विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधायक श्री सखलेचा ने कहा कि पंचायतों में जो आंतरित सड़क जल निगम द्वारा पेयजल लाइन डालने से क्षतिग्रस्त हुई हो, पानी की समस्या आ रही हो, उसे एक महीने के अंदर ठीक करवाए। सभी सचिव और सरपंच अपनी पंचायत में देखे की अच्छी गुणवत्ता का कार्य हो। जिन आंगनबाडी में बिजली कनेक्शन नहीं है वहां बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश भी विद्युत विभाग को दिए। सभी सरपंच सचिव रोजगार सहायक अपने पंचायत की आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां पर देखे की इंटरनल पेंटिंग हुई है या नहीं, पानी की लीकेज की समस्या हो, तो एक माह में मरम्मत करवाएं।
बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव, जनपद सीईओं श्री आकाश धार्वे, जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण भी उपस्थित थे ।
बैठक में विधायक श्री सखलेचा ने पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों और सरपंचों को निर्देश दिए, कि हर तीन दिन में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर, आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता से पूछ ले कोई समस्या या तकलीफ तो नहीं है। सामुदायिक भवन,शमशान शेड निर्माण सभी डोम के निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाएं।
बैठक में विधायक श्री सखलेचा ने कहा, कि जावद विधानसभा क्षेत्र के 1000 विद्यार्थियों को ड्रोन रोबोट एवं ए.आई. के माध्यम से खेती की तकनीक सिखाएंगे जिससे, कि हर पंचायत में 15 से 20 विद्यार्थी तैयार होकर, किसानों की समस्याओं को दूर कर सकें।
विधायक श्री सखलेचा ने विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को बस्तियों के ऊपर से खींची गई विद्युत लाइन, अतिक्रमण हटवाने के निर्देश भी दिए। सभी पंचायत में सरपंच,सचिव और विद्युत विभाग समन्वय कर अगले 3 महीने में घरों के ऊपर से जा रही लाइनों को हटाए, जिससे भविष्य में कोई भी दुर्घटना की संभावना नहीं रहे। कुछ जगह तार ज्यादा नीचे लटक रहे हैं उन्हे तुरंत ठीक करवाए। सभी सरपंच सचिव रोजगार सहायक अपने पंचायत भवन घरों के ऊपर सोलर प्लांट लगवाए एवं खेतों पर सोलर पंप लगवाए बैठक में जल निगम, पी.एच.ई, विद्युत, महिला बाल विकास विभाग, सभी सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक भी उपस्थित थे।
================
जिले के सभी स्कूलों में पैरेन्टस मिटिंग कर, विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति बढ़ाए-श्री चंद्रा
प्राचार्य एवं सभी शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के विशेष प्रयास करें-कलेक्टर

कलेक्टर श्री चंद्रा ने कक्षा में विद्यार्थियों के बीच बैंच पर बैठकर अध्यापन कार्य का लिया जायजा
नीमच 25 जुलाई 2025, जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की पैरेन्टस मीटिंग आयोजित की जाए और अभिभावकों को सभी विद्यार्थियों की नियमित रूप से स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने और उन्हें विद्यार्थी के शैक्षणिक स्तर पर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी जाए। अभिभावकों को प्रेरित कर सभी कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने नीमच विकासखण्ड के गांव भंवरासा में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय तथा पालसोड़ा में शा.उ.मा.वि.के निरीक्षण दौरान संबंधित प्राचार्यो और जिला अधिकारी को दिए।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने गांव भंवरासा में प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थित कीचन का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन तैयार करने के कार्य का अवलोकन किया। उन्होने भोजन की गुणवत्ता को देखा और निर्धारित मीनू के अनुसार मध्यान्ह नहीं पाये जाने पर संबंधित समूह के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने भंवरासा में प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय में कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के साथ बैंच पर बैठकर शिक्षकों द्वारा करवाए जा रहे अध्यापन कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर ने ब्लेक बोर्ड पर चोक से गणित के गुणा, जोड़, घटाव से संबंधित सवाल लिखकर विद्यार्थियों से हल करवाए। उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। उन्होने उ.मा.वि.पालसोडा में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में पहुँचकर, छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा करवाए जा रहे अध्यापन कार्य को भी देखा और विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने शिक्षकों की संख्या उपस्थिति और विद्यार्थियों की संख्या व उपस्थिति की जानकारी भी ली। उन्होने प्राचार्य को निर्देशित किया, कि कक्षाओं में विद्यार्थियों की 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही शिक्षकों की समय-समय पर बैठक कर, अध्यापन कार्य की गुणवत्ता बढाने का भी प्रयास किया जाए।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने भंवरासा में आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण कर, बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया। उन्होने दर्ज बच्चों की संख्या, बच्चों को नाश्ता व गर्म पका भोजन वितरण की जानकारी ली। नाश्ते में मीठा दलिया की गुणवत्ता अच्छी पाई जाने पर कलेक्टर ने सराहना की। कलेक्टर ने बच्चों का अपने समक्ष वजन भी करवाया और सेम श्रेणी के बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती करवाने के निर्देश भी कार्यकर्ता को दिए।
कलेक्टर द्वारा पालसोड़ा में निर्माणाधीन ब्रीज का निरीक्षण

कलेक्टर ने पालसोड़ा में नेटशेड खेती का किया अवलोकन
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार का ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम पालसोड़ा के किसान श्री राधेश्याम पाटीदार, महिला किसान श्रीमती जशोदा बाई पाटीदार द्वारा 34-34 लाख रूपये की लागत से राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की नेडशेड योजना के तहत स्थापित किए गये नेटशेड का अवलोकन किया। इसके लिए शासन द्वारा इन किसानों को 17-17 लाख रूपये का अनुदान भी दिया गया है।
कलेक्टर ने जसोदा बाई के खेत में नेटशेड में ड्रीप सिंचाई के माध्यम से लगाई गई खीरा ककड़ी का अवलोकन किया और किसानों से चर्चा कर, लागत, नेटशेड के लाभ, होने वाला उत्पादन एवं आमदनी आदि की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने राधेश्याम पाटीदार के खेत पर अरण्डी (केस्टर) की खेती के लिए बीज रोपण भी किया। उन्होने उपस्थित किसानों को पड़ती जमीन पर अरण्डी की भी खेती करने की समझाईश दी। इस मौके पर उप संचालक उद्यान श्री अतरसिह कन्नौजी, श्री विजेश वसुनिया, एसडीएम श्री संजीव साहू, उप संचालक कृषि श्री पी.सी.पटेल भी उपस्थित थे।
=========
ग्राम विशनिया के ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्टर

कलेक्टर ने किया विशनिया बकरी पालन केंद्र का निरीक्षण
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने नीमच ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण दौरान शुक्रवार को गांव विशनिया में हितग्राही श्री अनिल कुमार चौधरी द्वारा 20 लाख की लागत से स्थापित किए गए बकरीपालन केंद्र का निरीक्षण किया। हितग्राही द्वारा अपने खेत पर टीनशेड बनाकर 105 बकरी का पालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। 20 लाख रूपये के इस प्रोजेक्ट पर शासन द्वारा 10 लाख रूपये का अनुदान दिया गया है। कलेक्टर ने हितग्राही द्वारा नेपियर की खेती का भी अवलोकन किया और बकरी पालन कार्य की सराहना की। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, उप संचालक पशुपालन, डॉ.रोजश पाटीदार, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सुश्री अंकिता पंड्या, जनपद सीईओ श्री आरीफ खान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
==============
जादूगर ढोंढूराम ने नशामुक्ति और स्वच्छता के लिए किया ग्रामीणों को जागरूक

इसी क्रम में 25 जुलाई को डीकेन स्थित हनुमान चौक एवं बस स्टेण्ड पर उपस्थित ग्रामीणों को अंधविश्वास और रूढिवादी सोच एवं नशे को छोडकर प्रतिदिन योग एवं सत्संग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जादूगर ढोंढूराम ने उपस्थित ग्रामीणों को ’’नशामुक्ति अभियान – नशे से दूरी है जरूरी’’ के बारे में जागरूक किया।
जादूगर ढोंढूराम सांदीपनि विद्यालय, शा.उ.मा.वि.डीकेन भी पहुंचे, जहां स्वच्छता, साक्षरता, नशामुक्ति, स्वच्छ भारत व अंधविश्वास को लेकर मोनो एक्टिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया एवं नशे से दूर रहने के साथ साथ औरों को भी नशे से दूर रखने की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर नगरपंचायत अध्यक्ष श्रवणकुमार पाटीदार, मुख्य नपा अधिकारी रउफ खान, स्वच्छता पर्यवेक्षक घनश्याम सेन सहित पुलिस चौकी डीकेन प्रभारी एवं स्टाफ भी उपस्थित थे।