मंदसौर जिलासीतामऊ
भादवि बीज पर भक्तो के लिए खिर की प्रसादी वितरण हुआ

भादवि बीज पर भक्तो के लिए खिर की प्रसादी वितरण हुआ
नाहरगढ- परम्परानुसार इस वर्ष भी मंदसौर जिले के गांव नाहरगढ़ मे श्री बाबा रामदेव जन्मोत्सव ( भादवी बीज ) पर साबुदाने की खीर का वितरण किया गया। यह आयोजन लगभग 8 सालो से धाकड़ समाज के 11 युवाओं द्वारा साबुदाने की खीर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें बड़ी संख्या में बाबा रामदेव के मेले में आने जाने वाले भक्त पहुंचकर खीर प्रसादी ग्रहण करतें हैं । इस आयोजन में समाज के परमेश्वर धाकड़ ,वरूण धाकड़ ,राहुल ढोहरिया ,राजेश वीर ,दिलीप वीर ,ललित शंकर धाकड़, राहुल वीर ,राहुल हकवाडिया ,दिपक धाकड़ ,अनिल बंबोरिया ,सोमेश बंबोरिया योगदान सहित समाजजन द्वारा यह आयोजन निरंतर किया जा रहा है। सभी का आभार ललितशंकर धाकड ने माना व जानकारी दी है ।