
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
जड़वासा में श्मशान घाट के पास बीती रात को अज्ञात कार मिली
जडवासा। रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील अंतर्गत गांव जडवासा में बुधवार की रात को करीब 11 शमशान घाट के पास में उज्जैन पारसिंग एमपी 13सीसी.6865 कार मिली ग्रामीणों ने जब अज्ञात कार देखी तो तुरंत कालूखेड़ा थाने में सूचना दी इसके पश्चात कालूखेड़ा थाना प्रभारी मोके पर पहुंचे गाड़ी के आसपास तलाशी कर नंबर की सर्चिंग की अज्ञात कार सड़क के नीचे खाई के पास पड़ी मिली बारिश के मौसम के वजह से गाड़ी आगे पीछे नहीं होने से कार सवार गाड़ी वहीं छोड़ गए एवं उन्होंने गाड़ी के नंबर प्लेट तोड़ने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया कार के अंदर खाली शराब की बोतल पड़ी हुई थी एवं कैची छोटे बच्चों के जूते पड़े हुए थे जड़वासा में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना की जा रही थी ग्रामीण सभी भक्ति में मगन लगे हुए थे तभी सुरक्षा समिति के सदस्य राजूदास बैरागी के पास फोन आया कि शमशान घाट के पास अज्ञात कार पड़ी।