मंदसौर जिलासीतामऊ
क्षमा मांग लेना वीरों का काम है और क्षमा कर देना महावीरो का काम है

क्षमायाचना कर संवत्सरी पर्व मनाया
नाहरगढ -पर्यूषण महापर्व के आज आखिरी दिवस संवत्सरी पर्व पर क्षमापना पर्व जैन समाज ने बड़ी धूमधाम से मनाया एवं वर्ष में श्रावक श्राविकाओं द्वारा किसी भी प्रकार की कोई असाधना या कोई ऐसी बात कहने में आई हो जिस किसी के दिल को ठेस पहुंची हो या किसी को भला बुरा कहा हो उसके लिए समाजजनों ने एक जगह इकट्ठा होकर एक दूसरे से क्षमा मांग कर हर्षौल्लास के साथ संवत्सरी पर्व मना। सुबह से ही मंदिर में समाजजनों द्वारा पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात 9:15 बजे कल्पसूत्र का वाचन किया उसके पश्चात सूरत से आए स्वाध्याय जैनम शाह ,आयुष भाई एवं कल्प भाई तीनों का तिलक लगाकर माला साल श्रीफल ओढ़ाकर कर एवं अभिनंदन पत्र भेंट श्री संघ द्वारा किया गया उसके पश्चात श्री संघ द्वारा इन आठ दिवसीय पर्यूषण पर्व के दौरान जिन श्रावक श्राविकाओं द्वारा तप आराधना की गई उन सभी तपस्वियों का बहुमान किया गया। जिसमें पृष्टि जैन ने छठ अठ्ठम तप किया व प्रवीण जैन, मुकेश खिमेसरा, सारिका जैन, तन्वी खिमेसरा ने भी 3 दिवसीय उपवास कर अठ्ठम तप की आराधना की इसके बाद पर्यूषण पर्व के दौरान 8 दिनों तक स्वाध्याय द्वारा जो भी धार्मिक प्रतियोगिताएं की गई उन सभी प्रतिभागियों को भी श्री संघ द्वारा बहुमान कर पुरस्कृत किया गया । इसके बाद चैत्य परिपाठी की आराधना की । सभी ने सामूहिक रूप से राणेपगलिया जी के नीचे चेत्यवंदन किया । 30 अगस्त शनिवार को भगवान की रथयात्रा निकाली जाएगी उसके पश्चात साधर्मिक स्वामीवात्सल्य किया जाएगा। यह जानकारी रजनीश जैन ने दी ।