अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के नगर अध्यक्ष विश्वास मंडवारिया मनोनीत

अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के नगर अध्यक्ष विश्वास मंडवारिया मनोनीत
नीमच -अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के नगर अध्यक्ष पद पर विश्वास मंडवारिया को मनोनीत किया गया है ।पूर्व में श्री मंडवारिया नगर कोषाध्यक्ष। पद पर संगठन का काम कर चुके हैं इसी दृष्टि को देखते हुए अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की राष्ट्रीय इकाई ने नगर अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी श्री मंडवारिया को दी ।उक्त नियुक्ति अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संरक्षक बंशीलाल धनोतिया करसलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया संरक्षक गोविंद डबकरा जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया जिला अध्यक्ष कमलेश पोरवाल कामखेड़ी पोरवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता एलआईसी की सहमति से की गई है ।नियुक्ति पत्र में संगठन द्वारा लिए गए निर्णय की पालना के निर्देश दिए गए