समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 अगस्त 2025 गुरुवार

////////////////////////////////////////////////
व्यापक जनजागरूकता एवं भूकंप रोधी संरचनाओं का निर्माण कर आपदा से हानि को कम किया जा सकता है-श्री मिश्रा

नीमच 27 अगस्त 2025, आपदा प्रंबधन संस्थान गृह विभाग भोपाल द्वारा जिला प्रशासन नीमच एवं आपदा प्रंबधन नेटवर्क भोपाल के संयुक्त तत्वाधन में अपर कलेक्टर श्री बी.एस कलेश, एसडीएम श्री संजीव साहू की उपस्थिति में कलेक्ट्रोरेट सभा कक्ष नीमच में 27 अगस्त से तीन दिवसीय भूकम्प रोधी निर्माण के सम्बधं में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है । इस प्रशिक्षण कार्यशाला मे आपदा प्रंबधन संस्थान गृह विभाग भोपाल के तकनीकी विशेषज्ञ श्री अभिषेक मिश्रा एवं श्री तुषार गोलाईत ने जिले के सभी निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को भूकम्प रोधी भवन निर्माण की तकनीकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
जिले में 27 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित इस आपदा प्रंबधन भूकम्प रोधी निर्माण सम्बधी कार्यशाला में बताया गया कि भूकंप जैस आपदा में न्यूनतम हानि के लिए जरूरी है कि भूकम्प रोधी संरचनाओं का निर्माण किया जाए। पूर्व से निर्मित भवनों मकानों को भूकम्प रोधी यदि नही बना सकते तो रेट्रोफिंटिग करें। इसके साथ ही जरूरी है कि समाज, एव समुदाय के लोगों को भूकम्प जैसी आपदा से सुरक्षा व बचाव के लिए जागरूक करे। जिससे कि आपदा की स्थति में होने वाली हानि को न्यूनतम किया जा सके। इस कार्यशाला में आपदा प्रंबधन संस्थान के तकनीकी विशेषज्ञो द्वारा प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया ।
कार्यशाला में होमगार्ड कमांडेट,लोकनिर्माण,जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लो.स्वा.या.विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी – कर्मचारी तथा इंजीनियर्स उपस्थित थे ।
आज आयुष भवन में कार्यशाला
आपदा प्रंबधन संस्थान एवं जिला प्रशासन द्वारा 27 से 29 अगस्त तक आयोजित की जा रही आपदा प्रबंधन कार्यशाला आज 28 अगस्त 2025 को आयुषभवन नीमच में आयोजित होगी ।भूकम्प रोधी संरचनाओं के निर्माण संबंधी यह प्रशिक्षण कार्यशाला 29 अगस्त तक आयोजित होगी। सभी विभागों के इंजीनियर्स को इस कार्यशाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
===================
नगरीय निकाय प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण का कार्य तीन माह में पूर्ण करवाए-श्री चंद्रा
आवासों के सत्यापन का कार्य तीन दिवस में पूरा करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने की नगरीय निकाय योजनाओं और कार्यों की समीक्षा
नीमच 27 अगस्त 2025 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम को जिले के सभी नगरीय निकायों द्वारा संचालित योजनाओं ,विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी मुख्य नगर पलिका अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास1.0 योजना के कार्यों की प्रगति की निकायवार समीक्षा की। कलेक्टर ने सिंगोली के सीएमओ और परियोजना अधिकारी शहरी विकास को निर्देशित किया कि 127 आवासों का घर-घर जाकर सत्यापन कर अगली टील की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें । उन्होंने आगामी तीन माह में समस्त आवासों के निर्माण कार्यों को पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत सत्यापन से शेष आवेदनों का सत्यापन 29 अगस्त तक करने प्रति सप्ताह कितना सत्यापन कार्य किया गया है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के नर्देश सभी सीएमओ को दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने सी एम हेल्पलाइन की 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने,आगामी ग्रेडिंग 85% से कम रहने वाले नगर निकाय के सीएमओ की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के प्रस्ताव विभाग को भेजने के निर्देश भी दिए। बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चंद्र सिंह धारवे, सीएमओ नीमच श्रीमती दुर्गा बामनिया व सभी सीएमओ उपस्थित थे।
===============
जिले में अब तक औसत 928.7 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 27 अगस्त 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 928.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 809 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। नीमच जिले की सामान्य औसत वर्षा 812.6 मि.मी. है।
अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 827.5 मि.मी., जावद में 915 मि.मी., सिंगोली में 1157.5 मि.मी. एवं मनासा में 815 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 690 मि.मी.जावद में 924 मि.मी.एवं मनासा में 823 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 27 अगस्त 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 13.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 15 मि.मी., जावद में 1 मि.मी., मनासा में 30 मि.मी एवं सिंगोली में 9 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं।
==============
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के दौरे की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस ने किए ब्लॉक प्रभारी नियुक्त
-युवाओं को दी गई कमान,वोट अधिकार सत्याग्रह की तैयारियाँ तेज
नीमच। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में आगामी 1 सितंबर 2025 को नीमच में आयोजित होने जा रहे “वोट अधिकार सत्याग्रह” कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु कांग्रेस पार्टी ने तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इस दिशा में नीमच जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तरुण बाहेती ने ब्लॉक कांग्रेस प्रभारियों की नियुक्ति की है।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले के सभी ब्लॉक में प्रभारियों की नियुक्तियां की गई है, जिसके अनुसार मनासा ब्लॉक प्रभारी राजेश भंडारी सिंगोली, कुकड़ेश्वर ब्लॉक प्रभारी महेंद्रसिंह सिसोदिया जीतू बन्ना अठाना, रामपुरा ब्लॉक प्रभारी भानुप्रतापसिंह राठौर नीमच, नीमच शहर ब्लॉक 01 प्रभारी आर सागर कछावा मनासा, नीमच शहर ब्लॉक 02 प्रभारी विजयराज सिंह चंद्रावत रामपुरा, नीमच ग्रामीण ब्लॉक 01 प्रभारी राजेश राठौर जावद, नीमच ग्रामीण ब्लॉक 02 प्रभारी बलवंत खींची कुकड़ेश्वर, जीरन ब्लॉक प्रभारी मनमोहनसिंह मन्नु बना बांगरेड़, जावद ब्लॉक प्रभारी महेंद्र उपाध्याय मनासा, रतनगढ ब्लॉक प्रभारी योगेश प्रजापति नीमच व सिंगोली ब्लॉक प्रभारी मनीष पोरवाल मालाहेड़ा को नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्तियाँ जिले के विभिन्न ब्लॉकों में संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क अभियान को विस्तार देने और आगामी कार्यक्रम में ज़मीनी स्तर पर व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई हैं।
जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती ने बताया कि इस बार ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी युवा साथियों को बनाया गया है। सभी प्रभारी अपने प्रभार क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को संगठित करेंगे एवं आमजन से संवाद स्थापित करेंगे तथा 1 सितंबर को नीमच में होने वाले “वोट अधिकार सत्याग्रह” कार्यक्रम के लिए ज़ोरदार तैयारी करेंगे। इसके साथ ही सभी नवनियुक्त प्रभारी कांग्रेस के तमाम ब्लॉक अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटेंगे और ऐतिहासिक एकता का परिचय देंगे।
=========
जीरन में जल्द बनेगी सीएम राइस विद्यालय की बिल्डिंग – श्री परिहार
जीरन सीएम राइस विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न
जीरन। विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र से जो बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं उनको और असुविधा नहीं हो इसलिए मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवजी द्वारा बच्चों के लिए निशुल्क साइकिल देने सहित अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए चलाई जा रही हैं । योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेवे । आप सभी बच्चे अच्छे से पढ़े अपने माता-पिता गुरु व अपने गांव का नाम रोशन करें। सीएम राइस की नवीन बिल्डिंग भी जल्द ही बनेगी।
उक्त आशय के उद्गार नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने सीएम राइस विद्यालय जीरन में म.प्र.शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बच्चों के लिए निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
सीएम राइस विद्यालय प्राचार्य रघुवीर आमेटा एवं छात्रों ने विधायक श्री परिहार से विद्यालय परिसर में सायकल स्टेण्ड ना होने की बात बताई, जिस पर विधायक श्री परिहार ने सीएम राइस विद्यालय जीरन के लिए 1 लाख रूपए की घोषणा की, जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत कर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मदन गुर्जर, नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेशराव तावरे, मण्डल महामंत्री किशन अहिरवार, नगर भाजपा अध्यक्ष राजू मुकाती, पार्षद दिलीप सुथार, राजेश लक्षकार प्रेमसिंह राणावत, हरिशंकर शर्मा, राहुल गोस्वामी, सरपंच पवन मेघवाल विद्यालयीन छात्र, अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भगवती ईरवार ने किया तथा आभार प्राचार्य रघुवीर आमेटा ने व्यक्त किया।