मंदसौर जिलासीतामऊ

सिविल हॉस्पिटल के अधुरे निर्माण कार्य पर निर्माण कर्ता टीम के सामने विधायक डंग ने जताई नाराजगी

बीएमओ ने कहा न एप्रोच रोड बना, न पीएम रूम, अधूरे अस्पताल को हम नहीं लेंगे

सीतामऊ।नगर के मंदसौर रोड़ क्रिश्चन बंगले के पास 19.80 करोड़ रुपए से बन रहे सिविल हॉस्पिटल का कार्य चल रहा है अब तक लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

बताया ज रहा है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण शेष कार्य पूरे नहीं हो रहे हैं। अब तक अधूरे निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्रीय विधायक हरदिपसिंह डंग ने स्टेट बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की निरीक्षण टीम ठेकेदार के सामने नाराजगी जताई। तथा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की एमडी को भोपाल फोन कर शेष सुविधाएं शीघ्र पूर्ण करवाने की बात भी कही।

विधायक श्री डंग ने कहा कि शेष बचे कार्य शीघ्र पूरे करवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अन्य आवश्यक कार्यों की जानकारी भोपाल स्थित एनएचएम एमडी को दी गई है ताकि जल्द ही अस्पताल की सुविधा जनता को मिल सके।

सीतामऊ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके सुराह ने बताया कि बिना ड्रेनेज लाइन, एप्रोच रोड, बाउंड्री और पीएम रूम के हम भवन नहीं ले सकते। यहां कुल 34 कमरे बने हैं। इनमें ब्लड बैंक, एक्स-रे रूम, ऑपरेशन थियेटर, 3 ओपीडी, जनरल वार्ड और आईसीयू वार्ड सहित अन्य तमाम सुविधाएं रहेंगी। अभी इसका कार्य अधुरा इसको हम नहीं ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}