शामगढ़मंदसौर जिला
चंदवासा में कई स्थानों पर विराजे सिद्धि विनायक श्री गणेश

चंदवासा में अनेक स्थानों पर विराजे सिद्धि विनायक श्री गणेश
(जे. एस. सिसोदिया)
चंदवासा। नगर में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार को प्रथम पूजनीय भगवान श्री सिद्धि विनायक अनेक स्थानों सहित घर – घर विराजे । इस अवसर पर आज बुधवार को भक्तों युवाओं ने उत्साह के साथ श्री गणेश जी कि प्रतिमा कि स्थापना की।
मंगलमूर्ति भगवान श्री लम्बोदर की विधि विधान से स्थापना की गई। बप्पा के जय करो के साथ पूजा अर्चना कर आरती हुई। इस पावन मौके पर भक्तों में उत्साह देखा गया।