कार्रवाईझालावाड़डग

अंतराज्यीय नशा तस्करी गिरोह :ट्रक में भरे सरिए के नीचे से 103 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार 

रमेश मोदी

डग /झालावाड़

अंतराज्यीय नशा तस्करी गिरोह :ट्रक में भरे सरिए के नीचे से 103 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार 

झालावाड़ जिले के डग थाना पुलिस ने नशा तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुवे सरिए से भरे ट्रक से 103 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की हे ,
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर डग थाना पुलिस द्वारा दुधालिया चौकी के सामने एडिशनल एस पी चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में वृताधिकारी जय प्रकाश अटल गंगधार के सुपरविजन में थाना प्रभारी वासुदेव सिंह के नेतृत्व में थाना डग पर विशेष टीम गठित कर नाका बंदी की गई थी नाकाबंदी के दौरान एक सफेद कार क्रमांक R j 17 cc 2662 आती दिखी , जिसे रुकवा कर देखा तो कार में दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनके नाम पीरु लाल मालवीय एवं अनवर उर्फ अनु बताया, पीरूलाल मालवीय से इंडियन आर्मी का आईडी कार्ड बरामद हुआ जिससे पूछताछ की जिसके मुताबिक सूचना के एक ट्रक क्रमांक आर जे 20 जी बी 7851 हे को रुकवाया तो उसमें दो व्यक्ति बैठे नजर आए जिनके नाम जहीर खान व विनोद शर्मा हे , ट्रक की नियमों के साथ तलाशी ली गई तो उसमें एक क्विंटल 3 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया , अवैध मादक पदार्थ गांजा पूर्व में चिन्हित स्थान तक पहुंचाने के उद्देश्य से तक के आगे एस्कॉर्ट कर रही कार मैं बैठे इंडियन आर्मी का स्वयं का आईडी कार्ड लिए हुए व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने स्वयं को पीरु लाल होना, बताया, इंडियन आर्मी की आईडी कार्ड का उपयोग पुलिस नाकाबंदी के दौरान रुकवाने पर आरोपी द्वारा इंडियन आर्मी का हवाला देकर संपूर्ण अवैध मादक पदार्थ को नाकाबंदी से सुरक्षित निकालने व अपने साथियों को अलर्ट करने के उद्देश्य से किया जाता था । आरोपियों द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ खरीद कर इसकी खपत कहां-कहां की जाती थी वह इस तस्करी के नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल है इस बारे में आरोपियों से पूछताछ जारी हे गिरफ्तार आरोपी पीरूलाल मालवीय पुत्र मांगीलाल जाती बलाई उम्र 34 साल निवासी पिपलिया कुलमी माचलपुर थाना राजगढ़ मप्र ,अनवर उर्फ अनु पुत्र जफर हुसैन 29 साल जाती मुसलमान निवासी झालरापाटन , जहीर पुत्र फारुख खान जाती मुसलमान उम्र 35 निवासी झालरापाटन ,विनोद शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा जाती ब्राह्मण 28 साल निवासी झालरापाटन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}