पीपीगंज विधुत आपूर्ति घंटों ठप रहने से उपभोक्ता रहे परेशान

विधुत आपूर्ति घंटों ठप रहने से उपभोक्ता रहे परेशान
गोरखपुर पीपीगंज हरपुर ट्रांसमिशन में आई तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति करीब तीन घंटे तक ठप रही। सुबह 8 बजकर 13 मिनट से बाधित हुई बिजली ने उपभोक्ताओं को भारी परेशानी में डाल दिया।इस दौरान, स्थानीय निवासियों को पीने के पानी और अन्य दैनिक कार्यों में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूत्रो के अनुसार हरपुर ट्रांसमिशन में अक्सर तकनीकी खराबी आती रहती है, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से बिजली आपूर्ति में दिक्कतें बनी रहती हैं। इस लापरवाही के कारण क्षेत्र में बिजली कटौती एक आम समस्या बन गई है।पीपीगंज विद्युत सब स्टेशन के जेई पप्पू कुमार ने बताया कि तकनीकी समस्या को ठीक कर लिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।हालांकि, उपभोक्ताओं ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।