यह कैसा स्वच्छता सर्वेक्षण, जिले में प्रथम स्थान और नगर परिषद से मात्र 100- 200 मीटर दूरी पर ही कचरे का ढेर

यह कैसा स्वच्छता सर्वेक्षण, जिले में प्रथम स्थान और नगर परिषद से मात्र 100- 200 मीटर दूरी पर ही कचरे का ढेर
नगर परिषद न जिला मंदसौर 2/5 को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में 20 हजार तक की जनसंख्या वाले शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर 9 वीं रैंक लगी, प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान एवं मंदसौर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही स्टार रेटिंग में स्टार प्राप्त हुआ एवं डीएफओ + + घोषित हुआ।
नगर नगर परिषद नगरी को राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय रैंक प्राप्त करने में सहयोग प्राप्त हुआ।
लेकिन ठीक हूं इसका उल्टा नगर पंचायत से मात्र 100से 200 मीटर दूरी पर ही कचरा इकट्ठा किया जा रहा है जबकि इस रोड पर नगरी से आजा जाने वाले राहगीर एवं छात्र-छात्राओं को मुंह पर रूमाल रखकर जाना पड़ रहा है क्योंकि इतनी दुर्गंध आती है कि आम आदमी तो ठीक दूसरे को भी गुजरने से पहले मुंह पर रूमाल रख कर जाना पड़ता है।
छात्रों और नागरिकों ने बताया कि इस रास्ते पर नगर पंचायत द्वारा कचरें का ढेर लगा रखा है बहुत बदबू आती है जिससे आने जाने में परेशानी होती है।