मंदसौरमंदसौर जिला

वैष्णव सेवा संघ ने किया समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया सम्मान


मन्दसौर, नीमच व प्रतापगढ़ जिले के 108 विद्यार्थियों को सम्मानित किया

मंदसौर। वैष्णव सेवा संघ एवं वैष्णव बैरागी कोर कमेटी मंदसौर के तत्वावधान में स्व. सतीश वैष्णव की स्मृति में वैष्णव समाज का चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मन्दसौर में आयोजित हुआ। बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों और समाज के भामाशाहों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द, पूर्व राज्य मंत्री पंडित योगेन्द्र महंत, श्री नरेन्द्र वैष्णव जिला महामंत्री बांसवाड़ा, श्री महेशचन्द्र वैष्णव जयपुर, श्री प्रकाश वैष्णव युवा प्रदेश अध्यक्ष सेवा संघ, श्री अनिल देवमुरारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेवा संघ, श्री निखिल निमावत राजकोट, श्रीमती विद्या वैष्णव महिला सेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान, श्रीमती निशा वैष्णव महिला प्रदेश अध्यक्ष सेवा संघ मध्यप्रदेश, श्री बंटी बैरागी देपालपुर श्री प्रशांत महंत इंदौर आदि अतिथियों के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सभी अतिथियों को साफा पहनाकर व फूल मालाएं दुप्पटे पहनाकर ढोल के साथ मंच तक लाया गया ।
सर्वप्रथम भगवान विष्णुजी को फूलमाला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात स्व. सतीश वैष्णव की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।समारोह में 5 वर्षीय बालक ने हनुमान चालीसा का सुंदर पाठन किया।
इनका हुआ सम्मान- वैष्णव समाज के बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण तीन जिले के विद्यार्थियों को एवं वैष्णव समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल, प्रतिभा सम्मान पत्र,एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया । आयोजन के प्रमुख सूत्रधार महेश कुमार वैष्णव सेवा संघ मंदसौर ने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों समाज जनों और समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट तरुण वैष्णव प्रतापगढ़ ने किया।
भव्य तिरंगा वाहन रैली निकाली गई- सम्मान समारोह के पश्चात् आपरेशन सिन्दूर की सफलता पर वैष्णव समाज जन झूमते हुए तिरंगा लहराते हुए उत्साह ऊर्जा से भरपूर राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत नजर आए ।भव्य वाहन रैली तिरंगा ध्वज, भगवा ध्वज के साथ कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम से श्री कोल्ड संजीत नाका, गुप्ता चौराहा, बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टेंड,नयापुरा रोड महाराणा प्रताप बस स्टैंड, रामटेकरी होते हुए मनमोहन वाटिका कौशल्या सागर में सम्पन्न हुई । समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।तिरंगा रैली में अतिथि खुली जीप में ओर प्रतिभाशाली विद्यार्थी बग्घियों सवार थे, ।समाज जन मोटर साइकल,कारो का काफिला डीजे ओर ढोल की धुन पर समाज ने आनन्द विभोर के साथ शहर में निकाली । शहर में जगह जगह विभिन्न संगठनों ने रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विशाल वाहन रैली में जिले भर के समाज जनों के साथ विभिन्न प्रदेशों से समाज सेवी भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए ।कार्यक्रम में पधारी महिलाओं का सम्मान श्रीमती माधवी बैरागी और महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा बैरागी ने किया ।आभार कोर कमेटी अध्यक्ष श्री राधेश्याम बैरागी करजू ने माना। उक्त जानकारी प्रतिभा सम्मान अध्यक्ष श्री समरथ वैष्णव पटवारी ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}