समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 अगस्त 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////
आयुष्मान कार्ड पाकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद कर रहे बुजुर्ग- श्री परिहार
प्रदेश में 2 मेडिकल कॉलेज लोकार्पित,4 का पीपीपी मॉड पर संचालन हेतु एमओयू हस्ताक्षरित
आयुष्मान हितग्राही की सुविधा के लिये आयुष्मान चेट बाक्स का शुभारंभ
नीमच 25 अगस्त 2025, आयुष्मान कार्ड एवं नि:शुल्क उपचार पाकर प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद कर रहे है बुजुर्ग, यह बात सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश स्तरीय वर्चुअली कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीपसिहं परिहार ने कही। जबलपुर के मुख्य समारोह से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने प्रदेश के साथ ही जिले को विभिन्न सौगातें दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने कहा, कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर विस्तार किया जा रहा है इसी कड़ी में चरणबद्ध एवं योजनाबद्ध मध्य तरीके से प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही हैं। इसी कड़ी में श्योपुर एवं सिंगरौली के मेडिकल कॉलेज को लोकार्पित किया गया है तथा धार ,कटनी, पन्ना, बैतूल में पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप आधारित नवीन मेडिकल कालेज खोले जाने हेतु एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किये गये हैं।
इस अवसर पर अतिथियों ने आयुष्मान भारत अंतर्गत हितग्राहीयों के लिये व्हाट्सअप चैट बोर्ड ”आयुष्मान सखी” का शुभांरभ भी किया। चैट बौर्ड के नम्बर 0755-2762582 पर कोई भी हितग्राही आयुष्मान योजना की जानकारी, पात्रता की जाचॅ, आयुष्मान वालेटॅ की जानकारी, संबद्ध अस्पतालो की सूची , आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की सुविधाओं के साथ ही अन्य सुविधाए भी प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने कहा, कि जिला चिकित्सालय में निरंतर स्वास्थ्य सुविधओं का विकास एवं विस्तार हो रहा है। गरीबों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में विधायक श्री परिहार ने हितग्राही कमला देवी शर्मा,शमीम बानो, मंगलकुमार गोराना, ललिता बाई को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए। कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना अन्र्तगत 70 प्लस से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन , श्रमिक कार्ड पात्रता एवं धरती आबा जनजाति उत्कर्ष ग्राम अभियान के तहत भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। श्री वैष्णव ने जिले में आयुष्मान कार्ड के शेष हितग्राहियों के कार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.खद्योत, श्री विरेन्द्रकुमार सखलेचा मेडिकल कालेज के डीन डा.आदित्य बारेड, सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटील, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ.भेरूलाल सिसोदिया, डा.संगीता भारती, डा.मनीष यादव, सर्वश्री मोहन सिंह राणावत, दारासिंह यादव, किशोर बैरागी, हेमंत हरित, मदन गुर्जर, मनीष चौरसिया, जीशान कुरैशी, लोकेश चांगल आदि उपस्थित थे।
================
घर घर विराजे माटी गणेश की परिकल्पना के साथ मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया
”माटी गणेश, सिद्ध गणेश” अभियान के तहत कार्यशाला सम्पन्न
नीमच 25 अगस्त 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मार्गदर्शन में पर्यावरण शुद्धता का संदेश, घर घर विराजे माटी गणेश-सिद्ध गणेश की परिकल्पना को साकार करते हुए सोमवार को नूतन विद्यालय में घर घर विराजे माटी गणेश की परिकल्पना के साथ मिट्टी से इको फ्रेंडली मूर्ति बनाना सिखाने कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में मिट्टी की प्रतिमा बनाने संबंधित जानकारी दी गई।
कार्यशाला में श्रीमती रचना गर्ग ने मिट्टी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया। उन्होने कहा हमे पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक घर में मिट्टी के गणेश बनाकर इस गणेश चतुर्थी पूजा करना चाहिए तथा बाद में इस मिट्टी की मूर्ति को अपने घर के बगीचे तथा गमले में विसर्जित करके, पौधारोपण करना चाहिए। अगर हम मिट्टी के बने गणेश तथा अन्य मिट्टी से निर्मित सामान का उपयोग करेंगे, तो स्वरोजगार के अवसर ग्रामीणों को मिलेंगे जो, इस प्रकार के परम्परागत कार्यो रुप से जुडे़ हुये है। सभी विद्यार्थियों से प्रत्येक घर में मिट्टी की मूर्ति का ही पूजन करने का आग्रह किया गया। सभी से अपील की गई हैं, कि पर्यावरण संरक्षण के लिए माटी गणेश ही अपने घरों में एवं गणेश पांडालों में विराजमान करें। इस मौके पर उपस्थित जनों को ”माटी गणेश सिद्ध गणेश” की ई-शपथ भी दिलाई गई।
===================
किसानो से सर्वोत्तम कृषक पुरुस्कार के लिए 8 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
नीमच 25 अगस्त 2025, म.प्र.किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कृषि सब मिशन
ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए सर्वोत्तम कृषक पुरुस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित किए गये है। इसके तहत जिले के सभी 3 विकासखण्ड के पांच-पांच सर्वोत्तम किसान) विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्येक का 1) को 10 हजार रुपये का पुरुस्कार प्रदान किया जावेगा। जिला स्तरीय पुरुस्कार हेतु विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्येक को 25 हजार रुपये का पुरुस्कार दिया जायेगा। विकास खण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय कृषक पुरुस्कार के लिए 8 सितम्बर 2025 तक प्रविष्टिया आमंत्रित की गई हैं।
परियोजना संचालक “आत्मा ” डॉ.यतिन कुमार मेहता ने जिले के किसानो तथा कृषक समूहों से इस पुरुस्कार के अधिकाधिक आवेदन प्रस्तुत करने का आग्रह किया है। किसान भाई प्रत्येक विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लाक टेक्नोलाजी मैनेजर (बी.टी.एम.)कार्यालय तथा साथ ही अन्य विभाग के सम्बंधित विभाग कार्यालय में उपलब्ध आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरे आवेदन बंद लिफाफे में 8 सितम्बर 2025 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
===============
सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों की प्रोफाईल पंजी संधारित की जाए- श्री चंद्रा
ठिंगने एवं दुबले बच्चों और उनके अभिभावकों की आंगनवाड़ी केंद्रों में सुपोषण संबंधी काउंसलिंग होगी
अगले दो मंगल दिवस पर होगी काउंसलिंग
जिला पोषण समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
नीमच 25 अगस्त 2025, जिले में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में ठिंगनेपन एवं दुबलेपन वाले सभी बच्चों और उनके अभिभावकों, माता-पिताओं की आंगनवाड़ी केंद्रों में अगले दो मंगल दिवस पर सुपोषण संबंधी काउंसलिंग की जाए। सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए एस.ओ.पी. बनाकर, उसका पालन करवाएं। टी.एच.आर.के परिवहन की व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ एवं बेहतर बनाए, जिससे कि आंगनवाड़ी केंद्रों में समय पर टेकहोम राशन की उपलब्धता हो सके। नाश्ता व भोजन प्रदान करने वाले स्व सहायता समूहों का लंबित भुगतान तत्काल जारी करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला पोषण समिति की बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी सीडीपीओ को दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, जिला कार्यक्रम सुश्री अंकिता पण्ड्या,सभी सीडीपीओ, सेक्टर सुपरवाईजर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारियों, सुपरवाईजरों को निर्देश दिए, कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रो में सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों की प्रोफाईल का रजीस्टर अनिवार्य रूप से संधारित किया जाना सुनिश्चित करें। इस पंजी में सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी सम्पूर्ण जानकारी, उपचार एवं फालोअप, एन.आर.सी. में भर्ती होने आदि समस्त जानकारी दर्ज की जाए। कलेक्टर ने सभी सेक्टर सुपर वाईजरों को निर्देश दिए, कि वे सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का सघन निरीक्षण करें। आंगनवाड़ी केंद्र समय पर खुले, कार्यकर्ता और सहायिका बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र लेकर आए। हर आंगनवाड़ी में बच्चों और उनकी माताओं की अच्छी उपस्थिति हो और उन्हें अच्छी गुणवत्ता का भोजन प्रदान किया जाए। कलेक्टर ने कहा, कि आंगनवाड़ी केंद्रो में बच्चों की मेजरिंग का कार्य निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप हो।
बैठक में कलेक्टर ने टी.एच.आर.वितरण में 60 प्रतिशत से कम प्रगति वाली सुपरवाईजर को कारण बताओं नोटिस जारी करने, निम्न प्रगति वाली चार सेक्टर सुपरवाईजर की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने तथा मनासा, जीरन व कुण्डालिया की सेक्टर सुपर वाईजर को अच्छी प्रगति पर प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश भी जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री आर.के.खद्योत, डी.ई.ओ.श्री एस.एम.मांगरिया, डीपीसी श्री दिलीप व्यास भी उपस्थित थे।
==================
गांव-गांव, घर-घर विराजेंगे ”माटी गणेश, सिद्ध गणेश”
जन अभियान परिषद ने शहर से लेकर गांवों तक चलाया अभियान
नीमच 25 अगस्त 2025, ”माटी गणेश, सिद्ध गणेश” अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आव्हान पर जन अभियान परिषद द्वारा मिट्टी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण गांवो की प्रस्फुटन समिति सदस्यों और नवांकुर सखियों को दिया जा रहा है। गांव-गांव, घर-घर माटी गणेश स्थापित हो, इसके लिए ग्रामीणों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को माटी गणेश प्रतिमा बनाना सिखाई जा रही है। नीमच विकासखंड के ग्राम नेवड़, सरवानिया बोर, बड़ोली, ठिकरिया, सरजना, सरवानिया बोर सहित अन्य गांवों में माटी गणेश का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री वीरेंद्र सिह ने बताया, कि ग्राम नेवड़ में प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष धीरज बैरागी, नवांकुर सखी चंदा बाई प्रजापति, कोकिला बैरागी, यशोदा प्रजापति ने प्रशिक्षण दिया, जिसमें 35 लोगों ने सहभागिता की और 35 माटी गणेश जी की प्रतिमा अपने हाथों से बनाई,जिन्हें गणेश चतुर्थी पर अपने घरों में स्थापित करेंगे। ग्राम सरजना में सचिव कमल पाटीदार द्वारा राधा कृष्ण मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा माटी के गणेश बनाए व मंदिर के पुजारी धीरज बैरागी ने मूर्ति बनाना सिखाया। इस कार्यक्रम में गोपाल पाटीदार,कन्हैयालाल खारोल और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्राम सरवानिया बोर में अध्यक्ष श्री नरेंद्र बैरागी ने गांव के बीच पीपल चौक पर बच्चों को मूर्ति बनाना सिखाया। इस कार्यक्रम में टीना बैरागी, कविता बैरागी प्रद्युम्न दास ने मूर्ति बनाना सिखाया। समिति अध्यक्ष श्री नरेंद्र बैरागी, जिला समन्वयक श्री वीरेन्द्र सिंह ने सभी के इन प्रयासों की सराहना की। उन्होने सभी से अपील की हैं, कि पर्यावरण संरक्षण के लिए माटी गणेश ही अपने घरों में एवं गणेश पांडालों में विराजमान करें। उपस्थितजनों को ”माटी गणेश सिद्ध गणेश” की ई-शपथ भी दिलाई गई।
===============
कल नीमच जिला कांग्रेस कमेटी कार्यसमिति बैठक
नीमच,जिला कांग्रेस कमेटी नीमच की कार्यसमिति बैठक कल 26 अगस्त 2025,मंगलवर को प्रातः 11:30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन नीमच में आहूत की गई हैं।
जिला कांग्रेस संगठन मंत्री बृजेश मित्तल एवं प्रवक्ता भगत वर्मा ने बताया की लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी द्वारा पूरे देश में वोट चोरी को लेकर जनआंदोलन किया जा रहा है। इसी को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी का वोट अधिकार सत्याग्रह आंदोलन एवं जनसभा का आयोजन आगामी 01 सितंबर 2025 को नीमच में किया जा रहा हैं। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के नीमच आगमन पर वोट अधिकार यात्रा एवं जनसभा आयोजन तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती करेंगे।
जिला जिला कांग्रेस संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने कहा कि नीमच जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,कार्य समिति सदस्य,समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण एवं मंडलम-सेक्टर अध्यक्ष गण इस महत्वपूर्ण बैठक मै सभी कांग्रेस कार्यकर्ता आवश्यक रूप से उपस्थित रहे।