सीतामऊ में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति कि बैठक संपन्न

सीतामऊ में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति कि बैठक संपन्न

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश प्रजापति ने बताया कि गणेश महोत्सव में जो पुरानी स्थापना है इसके अलावा नए स्थापना वालों को प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है समिति ने आयोजकों से भी आग्रह किया की कार्यक्रम में डीजे का प्रयोग नहीं हो तो ही अच्छा रहेगा क्योंकि वृद्ध व बीमार व्यक्तियों को इससे परेशानी होती हैं तथा सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है की की 40 डेसिमल से ज्यादा ध्वनि वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाया गया है इसलिए इसका भी ध्यान रखें पूर्व में मोहर्रम और झंडा समिति द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया इसी प्रकार के आयोजन श्रीनगर में शांति और सौहार्द बनाए रहता है ।
नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने बताया कि नगर में सभी उत्सव शांतिपूर्वक अच्छे से माने यह पुलिस और प्रशासन की ही जिम्मेदारी नहीं है हम सभी की जिम्मेदारी हैं ।
जिला योजना समिति के सदस्य अनिल पांडे ने बताया प्रशासन और पुलिस का रवैया नागरिकों के प्रति सौहार्दपूर्ण होना चाहिए।
कार्यपालन दंडाधिकारी नायब तहसीलदार पंकज गंगवाल ने कहा कि किसी प्रकार की शंका है तो सीसीटीवी कैमरा लगाए और सभी मूर्तियों को एक जगह इकट्ठा करके एक साथ विसर्जन किया जाए।
इस अवसर थाना प्रभारी मोहनलाल मालवीय ने कहा कि अगर कोई और सामाजिक तत्व या शराबी कार्यक्रम में आ जाते हैं तो आयोजक समिति सतर्क रहे उसे वहां से हटा दें या फिर पुलिस को सूचित करें ।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर जामलिया कांग्रेस नेता गोविंद सिंह पंवार जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे, संपादक संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया नगर परिषद उपाध्यक्ष सुमित रावत समाजसेवी राधेश्याम जोशी मेरियाखेड़ी डॉ राजमल सेठिया पार्षद विवेक सोनगरा राजेंद्र देतरिया जगदीश चौहान अंजुमन सदर शमशेर खान हेमंत जैन हिम्मत सिंह चौहान विजय गिरोठिया आदि उपस्थित थे।