समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 26 अगस्त 2025 मंगलवार

///////////////////////////
मां तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत युवाओं के आवेदन 6 सितंबर 2025 तक आमंत्रित
रतलाम 25 अगस्त 2025/खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन के दिशा निर्देश अनुसार विकासखंड आलोट के युवाओं 10 (5 युवक एवं 5 युवतियों) का चयन माँ तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत किया जाना है। इस योजना में विकासखंड आलोट के 1 एनसीसी, 1 एनएसएस, 1 स्काउट, 1 मेधावी छात्र, 1 खिलाड़ी के मान से युवा और युवतियाँ, जिनकी आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष हो का चयन किया जाएगा। विकासखंड स्तर से प्राप्त आवेदनों का जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा सूक्ष्म परीक्षण किया जा कर जिला स्तर पर लॉटरी द्वारा चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दुर्गा श्ंकर मोयल युवा समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग आलोट से मोबाइल नंबर 8109548744 पर संपर्क कर सकते है।
===========
जिन एम्पलाई की समग्र मैपिंग पेंडिंग है उनका माह अगस्त का वेतन आहरण नही किया जाये –कलेक्टर समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
रतलाम 25 अगस्त 2025/सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जनकल्याण के मुद्दो से संबंधित सीएम हेल्पलाईन, समयावधि पत्रो, समग्र ई-केवायसी, ई-ऑफिस, संबंधित योजनाओं की विभाग वार समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत सीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर श्री बाथम ने सभी विभाग प्रमुखों को आदेशित किया कि ऐसे सभी रेगुलर/नान रेगुलर एम्पलाई जिनका वेतन आहरण कोषालय के माध्यम से किया जाता है, ऐसे सभी रेगुलर एवं नॉन रेगुलर एम्पलाई की समग्र मैपिंग की जाना सुनिश्चित करे । जिन एम्पलाई की समग्र मैपिंग पेंडिंग है उनका माह अगस्त 2025 का वेतन आहरण नहीं किया जाये।
बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि जिले में फसलों का सर्वे करवा कर किस फसल पर कौन सा रोग, फसल को प्रभावित कर रहा है। उसकी जानकारी ले एवं बचाव के लिए किसानों को सलाह दे। सोयाबीन फसल पर पीला मोजेक किस क्षेत्र में ज्यादा प्रभावित कर रहा है। वहां भी टीम भेज कर किसानों को फसल को बचाने के लिए उचित सलाह दे। युवाओं के कौशल विकास के लिए आई टी आई में बच्चों के प्रवेश एवं महिलाओं की प्रवेश की संख्या में बढोतरी के लिए आईटीआई प्राचार्य को निर्देश दिए।
बैठक में ई. ई. पी डब्लू डी को निर्देशित किया कि यू डीग सी बड एप पर खुदाई से पहले पंजीयन के लिए संबंधित विभाग प्रमुख एवं निर्माण काम से संबंधित ठेकेदारों को एप के संबंध में जानकारी दे और एप डाउनलोड कर उपयोग करने के लिए निर्देशित करे।
बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने सी एम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान नान अटेण्डेड शिकायत पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। जिन विभागों की शिकायतें नान अटेण्डेड पाई गई उन अधिकारियो को नोटिस जारी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी शिकायत का त्वरित निराकरण कर जवाब पोर्टल पर दर्ज करें। सभी कार्यालयों में प्री पेड विद्युत मीटर लगाने के लिए विभाग प्रमुख से अनुमति लेकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
विगत माह में आयोजित प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग की बैठक में आयोग के सदस्यों द्वारा दिए गये निर्देशानुसार सभी कार्यालय प्रमुख जानकारी उपलब्ध करवायें ताकि जिले की प्रशासनिक ईकाइयों का पुनर्गठन कर प्रशासनिक कार्यो को आसानी से आमजन तक पहुँचाया जा सके।
-==========
आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण आशा कार्यकर्ता करें- गोविंद काकानी आयुष्मान योजना अंतर्गत नवाचारों का शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न

रतलाम 25 अगस्त 2025/प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर आधारित चार नए मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत नवाचारों का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश शासन और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार की उपस्थिति में नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल इन्फॉर्मेशन सेंटर जबलपुर में किया गया। कार्यक्रम में 08 लाख आयुष्मान वय वंदना पी.वी.सी. कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ , स्मार्ट चैट बोट (आयुष्मान सखी) का शुभारंभ, स्वस्थ यकृत मिशन अंतर्गत एक करोड़ स्क्रीनिंग की पूर्णता की उपलब्धि की घोषणा, आशाओं से सीधा संवाद’’ पहल का शुभारंभ , गर्भावस्था पोषण पर आधारित प्रचार प्रसार सामग्री पोस्टर एवं नवीन एमसीपी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड का शुभारंभ आदि गतिविधियां राज्य स्तर से की गई। रतलाम जिले में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला चिकित्सालय रतलाम के नर्सिंग हॉस्टल परिसर में देखा और सुना गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी ने कहा कि रतलाम जिले में मातृशक्ति के रूप में आशा कार्यकर्ता आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण घर घर जाकर करें । उन्होंने इस कार्य में रतलाम जिले को प्रथम स्थान पर लाने की अपील की। श्री गोविंद काकानी ने कहा कि एक समय था , जब घर में परिवार जनों के गंभीर बीमार होने पर महिलाओं को अपने गहने गिरवी रखने पड़ते थे किंतु आज आयुष्मान भारत योजना गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए संबल बनी है। यह कार्य भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक के दौरान अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने तथा देहदान के लिए जागरूकता करने की बात कही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रदान करने के लिए 8 हजार कार्ड प्रथम चरण में जिले में प्राप्त हो गए हैं , इनका क्रमबद्ध रूप से वितरण किया जाएगा। जिले के नोडल अधिकारी डॉक्टर राजेश मंडलोई ने बताया कि आयुष्मान सखी एक व्हाट्सएप चैट बोट है जिसमें 07552762582 नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से हेलो या नमस्ते लिखते ही विभिन्न प्रकार के विकल्प प्राप्त हो जाते हैं , इन विकल्पों का चयन करके आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी, पात्रता की जांच, आयुष्मान कार्ड वॉलेट की जानकारी, आयुष्मान कार्ड से संबद्ध अस्पतालों की सूची , तथा योजना के संबंध में प्रश्न पूछे जा सकते हैं, जिनका मौके पर ही तत्काल निराकरण हो जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर गौरव बोरीवाल , आशीष चौरसिया, उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती सरला वर्मा, श्री शरद शुक्ला, आनंदीलाल जैन, लोकेश वैष्णव सहित शहरी एल एच वी, सुपरवाइजर सहित कई शहरी आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
===========
‘‘माटी गणेश-सिद्ध गणेश” अभियान के अंतर्गत पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज रतलाम में प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

रतलाम 25 अगस्त 2025/मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित “माटी गणेश -सिद्ध गणेश” अभियान के अंतर्गत पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज रतलाम के ज्ञान भवन सभागार में सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जल स्रोतों की शुद्धता और पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देना है।
कार्यशाला के मुख्यातिथि पर्यावरण विद् एवं वन मंत्रालय उच्च स्तरीय समिति सदस्य श्री खुशाल सिंह पुरोहित, विशेष अतिथि महर्षि पं. श्री संजय शिवशंकर दवे, प्राचार्य श्री व्हाय.के. मिश्रा, परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, मिटटी गणेश प्रतिमा मास्टर ट्रेनर श्री योगेश जाट, समाजसेवी श्री सतीश टांक, पंतजलि युवा भारत जिला प्रभारी श्री विशाल वर्मा, प्रो. श्रीमति सुशीला आर्य, प्रो. श्रीमति अल्का कुलश्रेष्ठ रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् एवं वन मंत्रालय की उच्च स्तरीय समिति के सदस्य श्री खुशाल सिंह पुरोहित ने बताया कि “त्यौहार केवल उत्सव नहीं, बल्कि उत्तरदायित्व भी हैं, माटी के गणेश का चयन पर्यावरण और जल संरक्षण की दिशा में एक प्रभावी कदम है, ” उन्होंने मिट्टी से बनी प्रतिमाओं को प्रकृति के चक्र का सम्मान बताया।विशेष अतिथि महर्षि पं. श्री संजय शिवशंकर दवे ने कहा कि “धार्मिक आयोजनों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी भी आवश्यक है। माटी के गणेश समाज में जागरूकता का संदेश प्रसारित करते हैं।”परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि परिषद द्वारा प्रदेशभर में यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी ) की मूर्तियों की जगह प्राकृतिक मिट्टी से बनी पर्यावरण हितैषी मूर्तियों को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्री योगेश जाट ने विद्यार्थियों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में सैकड़ों छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने सहभागिता की और स्वयं प्रतिमाएं बनाईं।
कार्यशाला में बडी संख्या में छात्र छात्राऐं एवं स्टॉफ उपस्थित रहें, कार्यक्रम का संचालन प्रो. श्रीमती सुशीला आर्य ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रो. श्रीमती अल्का कुलश्रेष्ठ ने किया। यह कार्यशाला विद्यार्थियों में रचनात्मकता, पर्यावरणीय चेतना और सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत करने में सफल रही,सभी छात्रों को एमपी माय जीओवी पोर्टल पर शपथ कराई गई।
===========
एचआईवी एड्स के संबंध में सघन जागरूकता अभियान की जिला स्तरीय बैठक संपन्न कलेक्टर ने कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए
रतलाम 25 अगस्त 2025/रतलाम जिले में एचआईवी/एड्स की जागरूकता के संबंध में सघन जागरूकता अभियान का संचालन 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारी के विषय में कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सपन्न हुई । बैठक में ए डी एम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, सी एम एच ओ डॉ संध्या बेलसेरे, नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक अरोरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राधे श्याम बुधौलिया, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्रीमती संध्या शर्मा , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग तथा एचआईवी एड्स नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित स्वैच्छिक संस्थान विहान, संपूर्ण सुरक्षा केंद्र, लक्षगत हस्तक्षेप परियोजना टी आई, एवं अन्य पार्टनर्स की उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने निर्देशित किया कि जिले के सभी शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों, कॉलेज तथा पंचायत स्तर पर जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाए, साथ ही अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जाए ताकि पॉजिटिव मरीज को आवश्यक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा उपचार के साथ परामर्श सेवाएं प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का कैलेंडर बनाया जाए तथा आवश्यक रूपरेखा तैयार की जाए
============
ऊपरवाड़ा में खिल उठे नागरिकों के चेहरे

रतलाम 25 अगस्त 2025/राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग एवं जिला प्रशासन रतलाम के निर्देशन में ग्राम पंचायत ऊपरवाड़ा ,विकासखंड पिपलोदा में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। पिपलौदा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी छितू सिंह वास्कले एवं पंचायत सचिव गोवर्धन गेहलोत के सहयोग से सरपंच कविता कमलेश पाटीदार की उपस्थिति में सम्पन्न हुए आत्मसुधार के कार्यक्रम में 50 ग्रामीण सम्मिलित हुए।
जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने प्रतिभागियों का परिचय लेते हुए “आनंद की ओर“ सत्र लिया और प्रतिभागियों में आनन्द की अवधारणा पुष्ट की तथा विभिन्न परिस्थितियों में आनंदित रहने तथा स्वयं से जुड़े रहने की प्रक्रिया को समझाया। जिले के मास्टर ट्रेनर मधु परिहार ने अल्पविराम से अपने अंदर हुए परिवर्तन को संपर्क, सुधार व सुदिशा द्वारा स्पष्ट किया।
मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि आनंदित रहने के लिए क्षमा मांग लें या क्षमा कर देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में आनंदम सहयोगी सुरेंद्र अग्निहोत्री द्वारा नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के सफल संचालन में भेरू सिंह सोलंकी , कीर्ति पाल सिंह सोलंकी एवं जगदीश सोलंकी ने सक्रिय सहयोग किया। सरपंच कविता कमलेश पाटीदार द्वारा राज्य आनंद संस्थान का आभार व्यक्त किया गया।
==========
पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 8.38 मि.मी. वर्षा दर्ज
रतलाम 25 अगस्त 2025/कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 8.38 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 2 मि.मी., जावरा में 2 मि.मी., पिपलोदा में 11 मि.मी, बाजना में 14 मि.मी., रतलाम में 6 मि.मी., रावटी में 18 मि.मी और सैलाना में 14 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 821.13 मि.मी दर्ज की जा चुकी है।
==========
आई.टी.आई, में युवा संगम अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 3 सितम्बर को
रतलाम 25 अगस्त 2025/जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार द्वारा बताया गया कि सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्यम विभाग व तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय रतलाम द्वारा युवा संगम अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 03 सितम्बर 2025 को शासकीय आई.टी.आई रतलाम में किया जाएगा। जिसमें बेरोजगार युवाओ को निजी क्षेत्र की कंपनियो में अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। शैक्षणिक योग्यता 8 वी उत्तीर्ण से स्नातक, एंव आई.टी.आई उत्तीर्ण उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष तक है, मेले में भाग ले सकते है।
इच्छुक आवेदक युवा संगम मेले में 03 सितम्बर 2025 को प्रातः 10.00 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई रतलाम, में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति, समग्र आईडी एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।
========
जिले में जैविक खाद बनाने की यूनिट स्थापित करवायें-कलेक्टर पशुपालन एवं डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

रतलाम 25 अगस्त 2025/आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में पशु पालन एवं डेयरी विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री नवीन शुक्ला, डॉ. सुभाष बारिया सहित पशुपालन विभाग के डॉक्टर उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने गौशालाओ के सभी पशुओं की टैगिंग करवाने के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा को निर्देशित किया।
बैठक में आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना में अधिक से अधिक आवेदन करवाने, गौशालाओ मे टैगिंग एवं भारत पशुधन एप में दर्ज गौवंश की सभी गतिविधियों जैसे टीकाकरण, पशुआहार, कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी को एप पर दर्ज करवाने, डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजनातंर्गत हितग्राहियों को प्रशिक्षण देने, साथ ही मिल्क रूट पर ही हितग्राही चयनित करने एवं गौशालाओ से निकलने वाले गोबर से जैविक खाद बनाने की यूनिट स्थापित करवाने के निर्देश दिए गये।
बैठक में उपसंचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि जिले में चलित पशु चिकित्सा इकाई पशु संजीवनी वाहन के माध्यम से पशुपालकों के बीमार पशुओं के उपचार के लिए घर पहुंच सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके लिए पशु पालक को 1962 टोल फ्री नंबर पर फोन करना होता है। फोन पर चलित पशु चिकित्सा एम्बुलेंस से सशुल्क घर पहुंच पशु उपचार सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।