खेलमंदसौरमध्यप्रदेश
ग्राम भारती मंदसौर ने जिला स्तरीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की

25 विद्यालयों के 325 भैया-बहनों ने दिखाई अपनी खेल प्रतिभा


मन्दसौर। ग्राम भारती मंदसौर द्वारा जिला स्तरीय दलीय प्रतियोगिता कबड्डी, खो -खो का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर नगरी में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 25 विद्यालयों के 325 भैया-बहनों ने भाग लिया। साथ ही 18 आचार्य 18, 7 दीदी, 10 व्यवस्था टोली, 12 संचालन टीम सहित कुल 373 ने सहभागिता की।
प्रान्त के निर्देशानुसार शिशु वर्ग /बाल वर्ग की सहभागिता रही प्रतियोगिता का शुभारम्भ ग्राम भारती मंदसौर अध्यक्ष श्री प्रभुलाल धनौरा, जिला प्रमुख श्री महेश विश्वकर्मा, प्रवासी कार्यकर्ता दलौदा तहसील श्री श्याम प्रजापति, प्रतियोगिता सहसंयोजक श्री कारूलाल प्रजापति, महाप्रबंधक श्री राम बम्बोरिया ने किया। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोहमें ग्राम भारती अध्यक्ष श्री प्रभु लाल धनोरा, जिला समिति सदस्य श्री राम प्रताप वक्तरिया, नगरी संयोजक श्री घनश्याम बग्गड़ ने पुरस्कार वितरित किये। अतिथि परिचय श्री सुंदरलाल विश्वकर्मा ने दिया। अतिथि स्वागत श्री कालू सिंह देवड़ा, श्री मनोहर सिंह परिहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कुंदन कुमावत ने किया। प्रतियोगिता में संचालन टोली श्री पुष्कर धाकड़, श्री बापू लाल धाकड़, श्री दशरथ सिंह पवार,श्री नागेश्वर धाकड़, कार्यालय प्रमुख श्री राम गोपाल जोशी एवं स्थानीय विद्यालय के समस्त आचार्य गण उपस्थित रहे।
यह रहे विजेता- शिशु वर्ग कबड्डी बहन में माल्या खेरखेडा विद्यालय, खो-खो भैया में रणायरा विद्यालय, बाल वर्ग में कबड्डी भैया में डिगांवमाली विद्यालय, कबड्डी बहन में कचनारा विद्यालय, खो-खो भैया में रठाना विद्यालय व खो खो बहन में नगरी विद्यालय विजेता रहा। उक्त जानकारी जिले के प्रचार-प्रसार प्रमुख ने दी।