गरोठ बोलिया रोड स्थित मंदिर से प्रारम्भ हुई यात्रा

गरोठ। बाबा रामदेव मंदिर समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई… महाप्रसादी का वितरण किया गया एवं समिति द्वारा बोलिया रोड स्थित मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा मे महिला, पूरुष ने बड चढ कर हिस्सा लिया बाबा की पालकी अद्भूत सजाई गई और शोभायात्रा मे बाबा की झांकी भी बनाई जो आकर्षक का केन्द्र रही शोभा यात्रा बोलिया रोड से प्रारंभ हूई जो रामपूरा दरवाजा, गांधीचौक, शहिद चौक, सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा, बस स्टेंड, होते हूवे पुनः बोलिया रोड स्थित मंदिर पहुची वहा महाप्रसादी वितरीत की गई शोभा यात्रा का विश्वहिंदु परिषद व्दारा शहिद चौक, सरदार वल्लभ भाई चौराहे पर विधायक व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया और टीम ने बोलिया रोड पर स्वागत किया ।दिनेश पाटीदार व राजेश चौधरी ने भी किया स्वागत कई जगहों पर पुष्पों से स्वागत किया गया।