
अखिल भारतीय बलाई महासंघ आलोट द्वारा एस.डी.एम. कार्यालय पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
आलोट।बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को बीते कुछ दिनों से लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। यह स्थिति अत्यंत गंभीर एवं चिंताजनक विषय है संगठन द्वारा मनोज जी परमार को शीघ्र ही उचित सुरक्षा प्रदान कराई जाए।धमकियों की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।प्रदेश में समाज के लोगों में भय का वातावरण समाप्त किया जाए।
महासंघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सुरक्षा संबंधी उचित कदम जल्द नहीं उठाए गए तो संगठन व्यापक स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और एकजुट होकर नारे लगाते हुए अपनी मांगें रखीं।
अखिल भारतीय बलाई महासंघ आलोट इस अवसर पर रतलाम युवा जिला अध्यक्ष जितू मालवीय जिला प्रभारी राजकुमार मालवीय, जिला मिडिया प्रभारी शिवम् बामनिया तहसील मिडिया प्रभारी विनोद सोलंकी एडवोकेट तुफान गेहलोत पूर्व सरपंच अंजय पंवार, ईश्वर लाल सोलंकी समरथ चौहान शम्भुलाल गेहलोत कन्हैयालाल चौहान नागेश्वर बामनिया सुनिल सोलंकी ज्ञापन का वाचन श्री कालुराम परमार के द्वारा किया गया।