शामगढ़मंदसौर जिला
वूमनस पावर सोसायटी व चार्वी क्रिएशंस द्वारा इको फ्रेंडली श्री गणेश प्रतिमा बनाओ कार्यशाला संपन्न

वूमनस पावर सोसायटी व चार्वी क्रिएशंस द्वारा इको फ्रेंडली श्री गणेश प्रतिमा बनाओ कार्यशाला संपन्न

प्रशिक्षण कार्य चार्वी क्रिएशंस की संचालिका श्रीमती वीणा धनोतिया ने दिया. वूमेन पावर सोसायटी प्रमुख श्रीमती दर्शना मनोचा मैडम, श्रीमति प्रीति मंडवारिया, श्रीमती रिद्धि काला,श्रीमती संगीता मुजावदिया ने कार्यशाला में अपना पूर्ण सहयोग व उपस्थिति दी।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार से प्रिंसिपल रामचंद्र नायर, सुंदर सर,जूलियन डायस सर उपस्थित रहे।
वूमेन पावर सोसायटी व चार्वी क्रिएशंस ने अल्फा इंग्लिश स्कूल विद्यालय परिवार व छात्र छात्राओं का सफल आयोजन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है।