रतलाम

विकासखंड आलोट में मां तुझे प्रणाम अंतर्गत युवाओं के आवेदन 25 अगस्त से आमंत्रित

मध्यप्रदेश सरकार की ”माँ तुझे प्रणाम” योजना से लांभान्वित युवा अपने अनुभव को हमसे साझा कर सकते हैं। आपसे अनुरोध किया जाता है कि ”माँ तुझे प्रणाम” योजना से जुड़ी गतिविधियों के दौरान रोचक एवं प्रेरणादायी संस्मरण mp.mygov.in पर सबमिट करें। विचार व्यक्त करने की शब्द सीमा 150 तय की गई है।

 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

 

खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव और माननीय खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के दिशा निर्देश अनुसार विकासखंड आलोट के युवाओं 10 (5 युवक एवं 5 युवतियों) का चयन किया जाना है। इस योजना में विकासखंड के 1 एनसीसी, 1 एनएसएस, 1 स्काउट, 1 मेधावी छात्र, 1 खिलाड़ी के मान से युवा और युवतियों, जिनकी आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष दिनांक 31 दिसंबर 2026 हो का चयन किया जाएगा। विकासखंड स्तर से प्राप्त युवाओं से आवेदनों का जिला स्तरीय पर गठित समिति द्वारा सूक्ष्म परीक्षण किया जा कर जिला स्तर पर गठित समिति लॉटरी द्वारा चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दुगॉ शकर मोयल युवा समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग आलोट मोबाइल 8109548744 पर संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}