सोमिल पोरवाल मर्चेंटनेवी में चयन

सोमिल पोरवाल मर्चेंटनेवी में चयन
शामगढ़- अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल देवास के सुपुत्र सोमिल पोरवाल का मर्चेंट नेवी में इंजीनियरिंग पद पर चयन हुआ है , सोमिल अशोक मुजावदिया मेलखेड़ा की प्रारंभिक शिक्षा देवास से करने के बाद पुणे की सर्वश्रेष्ठ संस्था तोलानी मैरिटाइम इंस्टीट्यूट से अपनी 4 वर्ष की मरीन इंजीनियरिंग शिक्षा पूर्ण कर मर्चेंट नेवी में इंजीनियर के पद पर चयन हुआ , सोमिल मुजावदिया मेलखेड़ा निवासी अनिल मुजावदिया एवं सुनील मुजावदिया के भतीजे एवं स्व. श्री रूपचंद जी मुजावदिया के पौत्र है।
पोरवाल समाज के युवा सोमिल के प्रथम बार मेलखेड़ा शामगढ़ क्षेत्र में आने पर राधेश्याम वेद महान , मुकेश दानगढ़ , राजेंद्र सिसोदिया , जगदीश वेद , सतीश मांदलिया , श्याम पाटीदार, मनोज चौधरी , गौतम सिसोदिया मित्र मंडल द्वारा पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।