बिना मान्यता चल रहे बापू चिल्ड्रेन एकेडमी हुई सील, बच्चो का शिक्षा अधर मे

बिना मान्यता चल रहे बापू चिल्ड्रेन एकेडमी हुई सील, बच्चो का शिक्षा अधर मे
गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत में स्थित बापू चिल्ड्रेन एकेडमी को सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर मान्यता न होने पर स्कूल को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई स्कूल के 2017 से बिना मान्यता के अवैध रूप से संचालित होने के कारण की गई। खंड शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार, स्कूल की कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता अगस्त 2017 में ही खत्म हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद कक्षा 1 से इंटर तक की पढ़ाई यहाँ अवैध रूप से जारी थी। चौंकाने वाली बात यह है कि बगल में ही बापू इंटर कॉलेज होने के बावजूद, जहा जिले के अधिकारियों का नियमित दौरा होता है, इस अनियमितता पर किसी भी अधिकारी का ध्यान क्यों नहीं गया लोगों के बीच चर्चा वन गई है। सुत्रो के अनुसार यह कार्रवाई लिखीत शिकायत के बाद की गई है। कार्रवाई के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नीलम और राजकीय इंटर कॉलेज सोनौउरा के प्रधानाचार्य मार्कण्डेय चौधरी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि स्कूल में पढ़ रहे लगभग 350 छात्रों को अब अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिला दिलाने में शिक्षा विभाग मदद करेगा।स्कूल सील होने की खबर से अभिभावकों में गहरी चिंता का माहौल है। कुछ अभिभावकों ने अधिकारियों पर मिलीभगत से स्कूल चलाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस वजह से उनके बच्चों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ेगा और दूसरे स्कूलों में दाखिला कराने पर उन्हें आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा।बिना मान्यता के विगत आठ वर्षो से स्कूल का संचालन जारी रहने और अधिकारियों की अनदेखी ने न केवल छात्रों के भविष्य को खतरे में डाला, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मामले की गहन जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।